फेस्टिवल हो तो हैवी वर्क वाले आउटफिट सभी पहनाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप सजल अली सा हैवी जरी वर्क वाला सूट कैरी कर सकती हैं। इस मरून कलर के सूट के फ्रंट बारीक हैवी वर्क किया है।
सितारों से जड़ा लाइट कलर का सूट भी ईद पर पहना जा सकता है। क्रीम कलर के इस पूरे सूट में सितारों से छोटे-छोटे फूल बने हैं, जिससे ये और क्लासी नजर आ रहा है।
लाइट चॉकलेटी कलर के सूट पर मेटैलिक जरी के धागों से किया वर्क बहुत शानदार लग रहा है। इसमें धागों से वर्क किया योक भी लगा है। वहीं, सूट पर छोटी-छोटी बूटियां भी बनी हैं।
मोती वर्क भी सूट को एलीगेंट लुक देता है। लाइट कलर के इस सूट में लाल और गोल्डन कलर के मोती से काम किया हुआ। मोतियों से सूट के फ्रंट पर बेल-बूटियां बनी हैं, साथ ही पतली बॉर्डर भी है।
ईद पर कढ़ाई वाले सूट्स की भी काफी डिमांड में है। इस नीले रंग के नेट सूट में सिल्वर जरी के धागों से बहुत ही बारीक काम किया है। कुर्ते के बॉटम पर कंगुरे वाली कढ़ाई की बॉर्डर भी है।
प्रिंटेड सूट का ट्रेंड भी बहुत चल रहा है। लाइट पिंक कलर के इस सूट में गुलाबी और हरे रंग की फूल-पत्तियां बनी हैं। वी नेक कुर्ते में हल्की डिजाइन भी दी गई है।
हैवी वर्क सूट ईद पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इस डार्क मजेंटा कलर के सूट में सिल्वर सितारों और सेल्फ कलर धागों से काम किया हुआ है। कुर्ते में बॉटम में जालीदार बॉर्डर लगी है।