दिखेंगी अपार शक्ति की मूरत! गुड़ी पड़वा में चुनें Madhuri से ब्लाउज
Hindi

दिखेंगी अपार शक्ति की मूरत! गुड़ी पड़वा में चुनें Madhuri से ब्लाउज

रेड सिल्क जरी डोरी ब्लाउज
Hindi

रेड सिल्क जरी डोरी ब्लाउज

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर आप माधुरी दीक्षित से हैवी ब्लाउज लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। रेड सिल्क साड़ी के साथ जरी वर्क वाले ब्लाउज पहनें। आप बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी। 

Image credits: instagram
3/4 स्लीव के हैवी ब्लाउज
Hindi

3/4 स्लीव के हैवी ब्लाउज

3/4 स्लीव के ब्लाउज संग हैवी साड़ी के साथ माधुरी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। आप डोरी संग गोल्डन जरी वर्क वाला ब्लाउज पहनकर सुंदर नवरात्रि में सुंदर दिखें। 

Image credits: instagram
जरी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

जरी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप गुड़ी पड़वा में लहंगा पहन रही हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। लॉन्ग ब्लाउज साड़ी  संग भी सौ प्रतिशत आपको रॉयल लुक देंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी साड़ी या लहंगा में खूब जंचते हैं। माधुरी दीक्षित ने बोट नेक जरी ब्लाउज पहना है जो उनकी डुअल कलर साड़ी के साथ परफेक्ट मैच दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज

अगर एंब्रॉयडरी साड़ी पहन रही हैं तो आप उसमें बोटनेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहे तो फुल या हाफ स्लीव बनवाएं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनकर खुद को गॉर्जियस बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सिल्वर वर्क ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी जरी वर्क साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज कयामत ढा रहा है। आप भी नवरात्रि में रंगों के हिसाब से साड़ी और ब्लाउज का चयन करें।

Image credits: instagram

लगेंगी हुस्न-ए-बहार, Eid+नवरात्रि पर पहनें सारा तेंदुलकर सी एथनिक ड्रेस

नन्ही सी जान को पहनाएं यूनिक इयररिंग्स, सस्ते में पाएं सुंदर लुक

बेगम जान दिखेंगी संस्कारी+हसीन, ईद पर मियां गिफ्ट दें सजल अली से 7 सूट

गर्मियों की धूप भी लगेगी हल्की गुनगुनी, पहनें 6 हल्की चिकनकारी ऑर्गेंजा साड़ी