गुड़ी पड़वा के खास मौके पर आप माधुरी दीक्षित से हैवी ब्लाउज लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। रेड सिल्क साड़ी के साथ जरी वर्क वाले ब्लाउज पहनें। आप बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी।
3/4 स्लीव के ब्लाउज संग हैवी साड़ी के साथ माधुरी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। आप डोरी संग गोल्डन जरी वर्क वाला ब्लाउज पहनकर सुंदर नवरात्रि में सुंदर दिखें।
अगर आप गुड़ी पड़वा में लहंगा पहन रही हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। लॉन्ग ब्लाउज साड़ी संग भी सौ प्रतिशत आपको रॉयल लुक देंगे।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी साड़ी या लहंगा में खूब जंचते हैं। माधुरी दीक्षित ने बोट नेक जरी ब्लाउज पहना है जो उनकी डुअल कलर साड़ी के साथ परफेक्ट मैच दे रहा है।
अगर एंब्रॉयडरी साड़ी पहन रही हैं तो आप उसमें बोटनेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहे तो फुल या हाफ स्लीव बनवाएं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनकर खुद को गॉर्जियस बनाएं।
हैवी एंब्रॉयडरी जरी वर्क साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज कयामत ढा रहा है। आप भी नवरात्रि में रंगों के हिसाब से साड़ी और ब्लाउज का चयन करें।