पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन से सजाएं पैर, ईद की महफिल में चटक दिखेगा रंग
Hindi

पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन से सजाएं पैर, ईद की महफिल में चटक दिखेगा रंग

पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन
Hindi

पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन

लेडीज पायल पहनने की जगह इसी डिजाइन की मेहंदी पैरों में लगवाना पसंद कर रही हैं। पायल स्टाइल मेहंदी का ट्रेंड ईद के मौके पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

Image credits: pinterest
1. पट्टा डिजाइन मेहंदी
Hindi

1. पट्टा डिजाइन मेहंदी

ईद पर आप पैरों में पायल स्टाइल पट्टा डिजाइन मेहंदी भी बनवा सकती हैं। इससे आपके पैरों की रंगत एकदम बदल जाएगी। साथ ही पायल पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
2. प्लांट्स स्टाइल मेहंदी
Hindi

2. प्लांट्स स्टाइल मेहंदी

पैरों में आप प्लांट्स डिजाइन मेहंदी भी लगवा सकती है। ऐसे डिजाइन पायल में अक्सर देखने को मिलती हैं। ऐसी डिजाइन बनवाने के बाद पायल न भी पहने तो भी पैर खूबसूरत दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

3. फ्लावर स्टाइल मेहंदी

फ्लावर डिजाइन मेहंदी भी आप एंकल पर लगवा सकती हैं। इससे भी पैर खिले-खिले और खूबसूरत दिखेंगे। ये पायल डिजाइन मेहंदी स्टाइल काफी शानदार लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कंगुरा डिजाइन मेहंदी

कई लेडीज को चौड़ी पट्टी की पायल पहनने का शौक है। ऐसे में आप इसी स्टाइल की मेहंदी एंकल पर लगवा सकती हैं। इससे पैर शानदार दिखेंगे और रंगत भी अलग ही नजर आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कोन स्टाइल मेहंदी

कोन स्टाइल वाली मेहंदी भी पैरों में खूबसूरत दिखती है। एंकल पर आप कोन के साथ फूल और पत्तियों की डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इससे पैरों की रौनक बढ़ जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. फैन्सी डिजाइन मेहंदी

जैसे लेडीज फैन्सी पायल पहनना पसंद करती हैं, वैसे ही आप पैरों में फैन्सी डिजाइन की मेहंदी भी लगवा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन परफेक्ट पायल वाला लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

7. राउंड डॉट डिजाइन मेहंदी

राउंड डॉट डिजाइन मेहंदी भी आपके पैरों की खूबसूरतू में चार चांद लगाएगी। ये डिजाइन एकदम पायल स्टाइल फील करवाएंगी। इसमें राउंड डॉट के साथ पत्तियों की डिजाइन भी बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

8. बेल-बूटी डिजाइन मेहंदी

बेल-बूटी डिजाइन मेहंदी भी आप पैरों में सजा सकती हैं। इस स्टाइल की मेहंदी भी आपके पैरों को पायल वाला लुक देगी। इस मेहंदी डिजाइन में काफी बारीक का काम किया हुआ है।

Image credits: pinterest

60+ में भी दिखें जवां, तन पर डालें 7 Angrakha Blouse Designs

नातिन के लिए नाना का पहला गिफ्ट, 6gm में दें 8 क्यूट गोल्ड चेन डिजाइंस

अपार शक्ति की मूरत दिखेंगी आप! गुड़ी पड़वा में चुनें Madhuri Dixit से एंब्रॉयडरी ब्लाउज

लगेंगी हुस्न-ए-बहार, Eid+नवरात्रि पर पहनें सारा तेंदुलकर सी एथनिक ड्रेस