लेडीज पायल पहनने की जगह इसी डिजाइन की मेहंदी पैरों में लगवाना पसंद कर रही हैं। पायल स्टाइल मेहंदी का ट्रेंड ईद के मौके पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
ईद पर आप पैरों में पायल स्टाइल पट्टा डिजाइन मेहंदी भी बनवा सकती हैं। इससे आपके पैरों की रंगत एकदम बदल जाएगी। साथ ही पायल पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
पैरों में आप प्लांट्स डिजाइन मेहंदी भी लगवा सकती है। ऐसे डिजाइन पायल में अक्सर देखने को मिलती हैं। ऐसी डिजाइन बनवाने के बाद पायल न भी पहने तो भी पैर खूबसूरत दिखेंगे।
फ्लावर डिजाइन मेहंदी भी आप एंकल पर लगवा सकती हैं। इससे भी पैर खिले-खिले और खूबसूरत दिखेंगे। ये पायल डिजाइन मेहंदी स्टाइल काफी शानदार लुक देगी।
कई लेडीज को चौड़ी पट्टी की पायल पहनने का शौक है। ऐसे में आप इसी स्टाइल की मेहंदी एंकल पर लगवा सकती हैं। इससे पैर शानदार दिखेंगे और रंगत भी अलग ही नजर आएगी।
कोन स्टाइल वाली मेहंदी भी पैरों में खूबसूरत दिखती है। एंकल पर आप कोन के साथ फूल और पत्तियों की डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इससे पैरों की रौनक बढ़ जाएगी।
जैसे लेडीज फैन्सी पायल पहनना पसंद करती हैं, वैसे ही आप पैरों में फैन्सी डिजाइन की मेहंदी भी लगवा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन परफेक्ट पायल वाला लुक देगी।
राउंड डॉट डिजाइन मेहंदी भी आपके पैरों की खूबसूरतू में चार चांद लगाएगी। ये डिजाइन एकदम पायल स्टाइल फील करवाएंगी। इसमें राउंड डॉट के साथ पत्तियों की डिजाइन भी बनी है।
बेल-बूटी डिजाइन मेहंदी भी आप पैरों में सजा सकती हैं। इस स्टाइल की मेहंदी भी आपके पैरों को पायल वाला लुक देगी। इस मेहंदी डिजाइन में काफी बारीक का काम किया हुआ है।