नहीं कहलाएगा फैशन पुराना! समर वाइब्स को पोल्का ड्रेस से करें Cool
Hindi

नहीं कहलाएगा फैशन पुराना! समर वाइब्स को पोल्का ड्रेस से करें Cool

स्क्वायर नेकलाइन ब्लैक पोल्का ड्रेस
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लैक पोल्का ड्रेस

आप समर वाइब्स को कूल करने के लिए स्क्वायर नेकलाइन वाले कूल ड्रेस पहन कर समर वाइब्स को कूल बना सकते हैं।  

Image credits: pinterest
पोल्का रफल स्लीव ड्रेस
Hindi

पोल्का रफल स्लीव ड्रेस

पोल्का ड्रेस को आप रफल स्लीव ड्रेस के साथ वियर करके सज सकते हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: pinterest
जॉर्जेट फैब्रिक में पोल्का डॉट ड्रेस
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक में पोल्का डॉट ड्रेस

जॉर्जेट फैब्रिक में आप पोल्का डॉट के खूबसूरत ड्रेस पहन सज सकती हैं। आप शॉर्ट ड्रेस पहन खुद को सजाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

साटन पोल्का डॉट ड्रेस

ऑफिस में कैजुअल वियर करना चाहती हैं तो आपको साटन पोल्का डॉट ड्रेस संग सजना चाहिए। आप साथ में ब्लैक पर्स और गॉगल पहन खुद का फैशन हाई करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ड्रेस

आप फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ खुद को सजा सकती हैं। अगर सिजलिंग लुक चाहिए तो डीप वी नेक ड्रेस संग सज जाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट स्लीव पोल्का डॉट ड्रेस

पोल्का डॉट ड्रेस वैसे तो कई रंगों में आती हैं लेकिन आप सफेद और काले रंग के ड्रेस को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बहू को कराएं सोलह श्रृंगार, इस नवरात्रि दिलाएं 7 Toe Ring

Eid दावत पर बनाएं Trendy Parandi Hairstyles, गाल नहीं सब निहारेंगे बाल

ईद पर पहनें हानिया आमिर से ट्रेंडी प्लाजो सूट, जरूर करें ट्राई

सास बहू को सजाए दुल्हन सा सुंदर, गणगौर में गिफ्ट करें 5 बोरला मांग टीका