Eid दावत पर बनाएं Trendy Parandi Hairstyles, गाल नहीं सब निहारेंगे बाल
Hindi

Eid दावत पर बनाएं Trendy Parandi Hairstyles, गाल नहीं सब निहारेंगे बाल

गोटा परांदी हेयर स्टाइल
Hindi

गोटा परांदी हेयर स्टाइल

हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोटा वाले परांदे को अपने बालों में लगा सकती हैं। ऐसा परांदा बालों में लगने के बाद अच्छा लगेगा। ऐसे परांदे मार्केट में 100-200 में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
टेस्ल वाले परांदा हेयरस्टाइल
Hindi

टेस्ल वाले परांदा हेयरस्टाइल

अगर आपको ईद पर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप टेस्ल वाले परांदे को लगा सकती हैं। इस तरह का परांदा भी बालों में लगने के बाद अच्छा लगता है। इससे हेयर स्टाइल भी जमता है।

Image credits: instagram
फैंसी जूलरी परांदा हेयर स्टाइल
Hindi

फैंसी जूलरी परांदा हेयर स्टाइल

इस तरह के जूलरी परांदे खूब लेटेस्ट मांग में हैं। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ लगा सकती हैं। आपको गोल्ड-सिल्वर और हैवी स्टोन में इसकी कई वैराइटी मिल जाएगी। जिनको आप आजमाएं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल और मॉर्डन पर्ल परांदा

समय के साथ परांदा डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस तरह के ट्रेडिशनल और मॉर्डन पर्ल परांदा लेस भी आप ईद पर यूज कर सकती हैं। यह आपके हेयरस्टाइल को ग्रेसफुल बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश गजरा परांदा हेयर स्टाइल

इन दिनों मार्केट में आपको परांदा के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे। आप ऐसा स्टाइलिश गजरा परांदा हेयर स्टाइल भी आजमा सकती हैं। ये एथनिक आउटफिट से खूब कमाल मैच होगा।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर फ्लोवर फ्यूजन परांदा

इनदिनों फ्यूजन परांदा काफी ट्रेंड में है। खासकर वेडिंग सीजन में इसे खूब देखा गया है। इस ऐसा मल्टी कलर फ्लोवर फ्यूजन परांदा भी अपनी चोटी में लगा सकती हैं। ये कई आउटफिट पर मैच करेगा।

Image credits: social media

ईद पर पहनें हानिया आमिर से ट्रेंडी प्लाजो सूट, जरूर करें ट्राई

सास बहू को सजाए दुल्हन सा सुंदर, गणगौर में गिफ्ट करें 5 बोरला मांग टीका

पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन से सजाएं पैर, ईद की महफिल में चटक दिखेगा रंग

60+ में भी दिखें जवां, तन पर डालें 7 Angrakha Blouse Designs