गर्मी में ज्यादा नहीं आएगा बिल,AC चलाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Hindi

गर्मी में ज्यादा नहीं आएगा बिल,AC चलाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

गर्मी में कैसे बिजली बिल कम करें?
Hindi

गर्मी में कैसे बिजली बिल कम करें?

एसी खरीदने से ज्यादा उसे चलाने पर ज्यादा बिजली का बिल आता है। ऐसे में लोग गर्मियों में कम समय के लिए एसी चलाते हैं। यहां कुछ उपाय बताएंगे जिससे अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

Image credits: freepik
सही टेम्परेचर सेट करें
Hindi

सही टेम्परेचर सेट करें

AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सबसे फायदेमंद होता है। बहुत कम टेम्परेचर पर AC चलाने से ज्यादा बिजली खर्च होती है और इससे ठंड भी जरूरत से ज्यादा हो जाती है।

Image credits: pinterest.
AC के फिल्टर की सफाई करें
Hindi

AC के फिल्टर की सफाई करें

AC के फिल्टर में धूल जमने से उसकी कूलिंग कम हो जाती है और ज्यादा बिजली खर्च होती है। हर 15-20 दिन में AC के फिल्टर को साफ करें ताकि यह सही से काम करे।

Image credits: freepik
Hindi

टाइमर और इको मोड में एसी डाले

AC के टाइमर और इको मोड का उपयोग करें ताकि यह जरूरत के मुताबिक चले और ज्यादा बिजली की खपत न हो। रात में सोते समय टाइमर सेट करना सबसे अच्छा उपाय है।

Image credits: freepik
Hindi

कमरे को सील करें और पर्दों का करें इस्तेमाल

गर्मी को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करें। मोटे पर्दों या ब्लाइंड्स का इस्तेमाल करें ताकि सूरज की गर्मी अंदर न आए। इससे कमरा ठंडा रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

सीलिंग फैन और AC को एक साथ चलाएं

अगर आप AC के साथ सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैलती है। इससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और बिजली की खपत कम होती है।

Image credits: freepik

Summer में साड़ी से लगाएं दिल, जोड़े 8 स्टाइलिश sleeveless blouse

बेटे को बनाना है स्‍मार्ट और इंटेलिजेंट, रखें ये पॉपुलर नाम

₹700 में सजेगी बहुरानी, नवदुर्गा पर दिलाएं 7 Dupatta Suit

नहीं कहलाएगा फैशन पुराना! समर वाइब्स को 6 पोल्का प्रिंट ड्रेस से करें Cool