गर्मी में ज्यादा नहीं आएगा बिल,AC चलाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
गर्मी में कैसे बिजली बिल कम करें?
एसी खरीदने से ज्यादा उसे चलाने पर ज्यादा बिजली का बिल आता है। ऐसे में लोग गर्मियों में कम समय के लिए एसी चलाते हैं। यहां कुछ उपाय बताएंगे जिससे अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
सही टेम्परेचर सेट करें
AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सबसे फायदेमंद होता है। बहुत कम टेम्परेचर पर AC चलाने से ज्यादा बिजली खर्च होती है और इससे ठंड भी जरूरत से ज्यादा हो जाती है।
Image credits: pinterest.
Hindi
AC के फिल्टर की सफाई करें
AC के फिल्टर में धूल जमने से उसकी कूलिंग कम हो जाती है और ज्यादा बिजली खर्च होती है। हर 15-20 दिन में AC के फिल्टर को साफ करें ताकि यह सही से काम करे।
Image credits: freepik
Hindi
टाइमर और इको मोड में एसी डाले
AC के टाइमर और इको मोड का उपयोग करें ताकि यह जरूरत के मुताबिक चले और ज्यादा बिजली की खपत न हो। रात में सोते समय टाइमर सेट करना सबसे अच्छा उपाय है।
Image credits: freepik
Hindi
कमरे को सील करें और पर्दों का करें इस्तेमाल
गर्मी को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करें। मोटे पर्दों या ब्लाइंड्स का इस्तेमाल करें ताकि सूरज की गर्मी अंदर न आए। इससे कमरा ठंडा रहेगा।
Image credits: freepik
Hindi
सीलिंग फैन और AC को एक साथ चलाएं
अगर आप AC के साथ सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैलती है। इससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और बिजली की खपत कम होती है।