अजरक प्रिंट साड़ी और ब्लाउज दोनों इन दिनों ट्रेंड में हैं। हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज आप इस समर में साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये कूल और कंफर्ट लुक दोनों से नवाजेगी।
अगर आप को क्लासिक लुक चाहिए, तो राउंड फुल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्लेन कॉटन साड़ी के साथ आप सेम पैटर्न का ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।
इस तरह का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है। स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज को काफी गॉर्जियस तरीके से स्टाइल किया गया है। ब्रेस्ट एरिया में प्लेट दिया गया है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप प्लेन फैब्रिक से आप बटरफ्लाई ब्लाउज सिलवा सकती हैं। समर के लिए यह ब्लाउज डिजाइन भी परफेक्ट है।
समर में अगर किसी वेडिंग में आपको शामिल होना है तो फिर स्ट्रैप्स हैवी वर्क ब्लाउज साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। यंग लड़कियों को यह डिजाइन खूब पसंद आ रही है।
शिफॉन साड़ी हो या फिर कॉटन साड़ी आप इस डिजाइन का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं।राउंड नेक ब्लाउज में स्लीव्स नहीं दिया जाता है। ये काफी क्लासिक लुक देता है।
साटन फैब्रिक से आप इस तरह का खूबसूरत ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती है। रेडीमेड मार्केट में भी आप अपने साइज का का ब्लाउज ले सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर सेम पैटर्न में ब्लाउज मिल जाएंगे.