Summer में साड़ी से लगाएं दिल, जोड़े 8 स्टाइलिश sleeveless blouse
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज
अजरक प्रिंट साड़ी और ब्लाउज दोनों इन दिनों ट्रेंड में हैं। हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज आप इस समर में साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये कूल और कंफर्ट लुक दोनों से नवाजेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड फुल नेक स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप को क्लासिक लुक चाहिए, तो राउंड फुल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्लेन कॉटन साड़ी के साथ आप सेम पैटर्न का ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है। स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज को काफी गॉर्जियस तरीके से स्टाइल किया गया है। ब्रेस्ट एरिया में प्लेट दिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
बटरफ्लाई स्लीवलेस ब्लाउज
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप प्लेन फैब्रिक से आप बटरफ्लाई ब्लाउज सिलवा सकती हैं। समर के लिए यह ब्लाउज डिजाइन भी परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रैप्स हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज
समर में अगर किसी वेडिंग में आपको शामिल होना है तो फिर स्ट्रैप्स हैवी वर्क ब्लाउज साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। यंग लड़कियों को यह डिजाइन खूब पसंद आ रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज
शिफॉन साड़ी हो या फिर कॉटन साड़ी आप इस डिजाइन का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं।राउंड नेक ब्लाउज में स्लीव्स नहीं दिया जाता है। ये काफी क्लासिक लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज
साटन फैब्रिक से आप इस तरह का खूबसूरत ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती है। रेडीमेड मार्केट में भी आप अपने साइज का का ब्लाउज ले सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर सेम पैटर्न में ब्लाउज मिल जाएंगे.