Hindi

Summer में साड़ी से लगाएं दिल, जोड़े 8 स्टाइलिश sleeveless blouse

Hindi

हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज

अजरक प्रिंट साड़ी और ब्लाउज दोनों इन दिनों ट्रेंड में हैं। हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज आप इस समर में साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये कूल और कंफर्ट लुक दोनों से नवाजेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड फुल नेक स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप को क्लासिक लुक चाहिए, तो राउंड फुल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्लेन कॉटन साड़ी के साथ आप सेम पैटर्न का ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है। स्ट्रैप्स ब्रालेट ब्लाउज को काफी गॉर्जियस तरीके से स्टाइल किया गया है। ब्रेस्ट एरिया में प्लेट दिया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई स्लीवलेस ब्लाउज

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप प्लेन फैब्रिक से आप बटरफ्लाई ब्लाउज सिलवा सकती हैं। समर के लिए यह ब्लाउज डिजाइन भी परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैप्स हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज

समर में अगर किसी वेडिंग में आपको शामिल होना है तो फिर स्ट्रैप्स हैवी वर्क ब्लाउज साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। यंग लड़कियों को यह डिजाइन खूब पसंद आ रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज

शिफॉन साड़ी हो या फिर कॉटन साड़ी आप इस डिजाइन का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं।राउंड नेक ब्लाउज में स्लीव्स नहीं दिया जाता है। ये काफी क्लासिक लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज

साटन फैब्रिक से आप इस तरह का खूबसूरत ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती है। रेडीमेड मार्केट में भी आप अपने साइज का का ब्लाउज ले सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर सेम पैटर्न में ब्लाउज मिल जाएंगे.

Image credits: pinterest

बेटे को बनाना है स्‍मार्ट और इंटेलिजेंट, रखें ये पॉपुलर नाम

₹700 में सजेगी बहुरानी, नवदुर्गा पर दिलाएं 7 Dupatta Suit

नहीं कहलाएगा फैशन पुराना! समर वाइब्स को 6 पोल्का प्रिंट ड्रेस से करें Cool

बहू को कराएं सोलह श्रृंगार, इस नवरात्रि दिलाएं 7 Toe Ring