हैदराबादी बिरयानी की तरह ही हैदराबादी बैंगल भी दुनियाभर में फेमस हैं। निजामों के शहर से आप एडजस्टेबल पैटर्न में एंटिक हैदराबादी रूबी गोल्ड बैंगल्स चुनें। ये क्लासिक लुक देगा।
पछेली चूड़ियां शादियों में पहने जाने वाले पारंपरिक हैदराबादी कड़े हैं। कुंदन और सोने की परत से बने ये बैंगल्स भव्य लुक के लिए एकदम सही ऑप्शन हैं। इस ऑप्शन को भी जरूर आजमाएं।
सोने से मढ़ा हुआ नवरत्न कड़ा एक लोकप्रिय हैदराबादी बैंगल डिजाइन है, जिसे इंट्रीकेट पत्थरों के काम के साथ तैयार किया जाता है। ईद पर कड़ा गिफ्ट देखकर सबकी आंखें खुली रह जाएंगी।
हैदराबादी जड़ाऊ कड़ा, चूड़ियों के साथ खूबसूरती से मेल खाता है। 2 या चार के सेट में, ये मल्टी कलर बैंगल किसी भी चूड़ी सेट के साथ हमेशा परफेक्टली मैच होगा। इसे आप जरूर आजमाएं।
हैदराबादी बैंगल्स में पीतल के पत्थरों से बना यह ब्रास स्टोन हैदराबादी कड़ा सबसे अलग लगता है। रंग-बिरंगे मोतियों के साथ इसकी जालीदार डिजाइन वाकई अनूठा ग्रेस देती है।