Eid Gift चुनें शाही! Hyderabadi Bangle से बहू-बेटी को करें हैप्पी
Hindi

Eid Gift चुनें शाही! Hyderabadi Bangle से बहू-बेटी को करें हैप्पी

हैदराबादी रूबी गोल्ड बैंगल्स
Hindi

हैदराबादी रूबी गोल्ड बैंगल्स

हैदराबादी बिरयानी की तरह ही हैदराबादी बैंगल भी दुनियाभर में फेमस हैं। निजामों के शहर से आप एडजस्टेबल पैटर्न में एंटिक हैदराबादी रूबी गोल्ड बैंगल्स चुनें। ये क्लासिक लुक देगा।

Image credits: instagram
हैदराबादी पछेली बैंगल
Hindi

हैदराबादी पछेली बैंगल

पछेली चूड़ियां शादियों में पहने जाने वाले पारंपरिक हैदराबादी कड़े हैं। कुंदन और सोने की परत से बने ये बैंगल्स भव्य लुक के लिए एकदम सही ऑप्शन हैं। इस ऑप्शन को भी जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram
हैदराबादी नवरत्न बैंगल्स
Hindi

हैदराबादी नवरत्न बैंगल्स

सोने से मढ़ा हुआ नवरत्न कड़ा एक लोकप्रिय हैदराबादी बैंगल डिजाइन है, जिसे इंट्रीकेट पत्थरों के काम के साथ तैयार किया जाता है। ईद पर कड़ा गिफ्ट देखकर सबकी आंखें खुली रह जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैदराबादी जड़ाऊ बैंगल्स

हैदराबादी जड़ाऊ कड़ा, चूड़ियों के साथ खूबसूरती से मेल खाता है। 2 या चार के सेट में, ये मल्टी कलर बैंगल किसी भी चूड़ी सेट के साथ हमेशा परफेक्टली मैच होगा। इसे आप जरूर आजमाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रास स्टोन हैदराबादी बैंगल्स

हैदराबादी बैंगल्स में पीतल के पत्थरों से बना यह ब्रास स्टोन हैदराबादी कड़ा सबसे अलग लगता है। रंग-बिरंगे मोतियों के साथ इसकी जालीदार डिजाइन वाकई अनूठा ग्रेस देती है।

Image credits: social media

सुहाग+संस्कार का संगम घरचोला साड़ी, गणगौर पर ट्राई करें 7 नई डिजाइन्स

ना गोल्ड से टूटकर बिखरेगा हीरा, 7 Rings पहना दुल्हन को बोलें Love you

1/2 ग्राम में चलेगा काम, ईद पर 7 Gold Nose Pin पहन लगें चांद

Plump Face में खूब चमकेंगे होंठ, चुनें Divyanka Tripathi से 6 लिपिस्टिक शेड