अगर आप बनारसी साड़ी को मॉर्डन तरीके से पहनना चाहती है तो फिर अनन्या के इस साड़ी लुक को देखें। बॉटम में प्लेट बनाते हुए साड़ी के पल्लू को कुछ इस तरह लिया गया है।
साड़ी को यूनिक अंदाज में कैरी करने के लिए पल्लू को एक नया ट्विस्ट दें। इसे सामने से बांधें या कंधे पर प्लिट्स बनाकर पिन करें। यह स्टाइल आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा।
ट्रेंडी और मॉडर्न टच के लिए बेल्ट स्टाइल साड़ी ट्राई करें। यह न सिर्फ आपको ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आपकी साड़ी भी पूरी ईवनिंग सही जगह पर बनी रहेगी।
आप साड़ी को गाउन के साथ भी कुछ इस तरह जोड़कर पहन सकती हैं। गाउन के अंदर से साड़ी को बाहर निकालकर पल्लू बनाएं। ये भी काफी मॉर्डन लुक देगी।
पैंट के साथ आप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनने की बजाय पैंट के साथ इसे स्टाइल करें। ऊपर से जैकेट जोड़ें।
कॉटन या शिफॉन साड़ी को आप कुछ इस तरह से पहनकर क्लासिक लुक पा सकती हैं। साड़ी के मैचिंग बेल्ट लें और फिर ओपन पल्लू बनाते हुए बेल्ट बांधे। उसे बो टच दें।