बेगम साहिबा के आगे पीछे घूमेंगे मिया जी, Eid पर 6 तरीके से पहनें Saree
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी को रेडी टू वियर स्टाइल में पहनें
अगर आप बनारसी साड़ी को मॉर्डन तरीके से पहनना चाहती है तो फिर अनन्या के इस साड़ी लुक को देखें। बॉटम में प्लेट बनाते हुए साड़ी के पल्लू को कुछ इस तरह लिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
पल्लू ट्विस्ट स्टाइल
साड़ी को यूनिक अंदाज में कैरी करने के लिए पल्लू को एक नया ट्विस्ट दें। इसे सामने से बांधें या कंधे पर प्लिट्स बनाकर पिन करें। यह स्टाइल आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बेल्ट स्टाइल साड़ी
ट्रेंडी और मॉडर्न टच के लिए बेल्ट स्टाइल साड़ी ट्राई करें। यह न सिर्फ आपको ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आपकी साड़ी भी पूरी ईवनिंग सही जगह पर बनी रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी गाउन
आप साड़ी को गाउन के साथ भी कुछ इस तरह जोड़कर पहन सकती हैं। गाउन के अंदर से साड़ी को बाहर निकालकर पल्लू बनाएं। ये भी काफी मॉर्डन लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पैंट विद साड़ी
पैंट के साथ आप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनने की बजाय पैंट के साथ इसे स्टाइल करें। ऊपर से जैकेट जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी मैचिंग बो लुक
कॉटन या शिफॉन साड़ी को आप कुछ इस तरह से पहनकर क्लासिक लुक पा सकती हैं। साड़ी के मैचिंग बेल्ट लें और फिर ओपन पल्लू बनाते हुए बेल्ट बांधे। उसे बो टच दें।