लाल या काला? गर्मी में कौन सा मटका देता है बर्फ सा ठंडा पानी, जानें
Hindi

लाल या काला? गर्मी में कौन सा मटका देता है बर्फ सा ठंडा पानी, जानें

लाल और काले मटके में अंतर
Hindi

लाल और काले मटके में अंतर

गर्मियों में मटके का ठंडा पानी पीने का मन तो करता होगा? फ्रिज की तुलना में यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन लाल या काली मिट्टी के मटके में से कौन सा बेहतर होता है आइए जानें-

Image credits: social media
लाल मटके की खासियत
Hindi

लाल मटके की खासियत

लाल मटका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसे टेराकोटा मिट्टी से बनाया जाता है। इसकी मिट्टी में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिससे पानी धीरे-धीरे रिस कर टपकता है और पानी को ठंडा बनाता है।

Image credits: social media
काले मटके की खासियत
Hindi

काले मटके की खासियत

काले मटके को काली मिट्टी और धुएं से तैयार किया जाता है। इसकी बनावट ऐसी होती है, जिससे पानी ज्यादा समय तक ठंडा रहता है। इसे कार्बोनाइज्ड क्ले पॉट भी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बैक्टीरिया और शैवाल से बचाए काला मटका

काले मटके की सतह पर शैवाल और बैक्टीरिया जल्दी नहीं पनपते हैं, जिससे पानी लंबे समय तक ताजा बना रहता है। इसमें ज्यादा मिनरल्स पाए जाते हैं और आयुर्वेद में इसे अमृत जल भी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कैसे मटके का चुनाव करें

अगर आपको जल्दी ठंडा पानी चाहिए, तो लाल मिट्टी से बना मटका बेहतर होता है। लेकिन अगर आपको लंबे समय तक ठंडा पानी बनाए रखना है, तो काला मटका बेहतर होता है।

Image credits: social media
Hindi

स्वास्थ्य के हिसाब से कौन सा मटका फायदेमंद

अगर हेल्थ के अनुसार देखा जाए, तो काले मटके का पानी आयुर्वेद के अनुसार ज्यादा सेहतमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें मिनरल्स और पोषक तत्व ज्यादा होते हैं।

Image credits: social media

20 रु के बेकार पड़े इयररिंग्स से बन जाएंगी राजकुमारी! 5 तरह से करें इस्तेमाल

गर्मी में बदलें ऑफिस अवतार, पहनें फैंसी+Formal Salwar Suit

चमचमाती कुंदन जूतियां बदल देगी चाल+ढाल, पैरों में सजाएं ट्रेंडी डिजाइन

नवरात्रि में घर की कन्या को दें चांदी की चेन, लगेगी मां दुर्गा का स्वरूप