हैंड ब्लॉक प्रिंट वाली ये पेंट सूट फ्लेयर्ड पैटर्न में है, दिखने में डिसेंट और पहनने में कंफर्टेबल लुक के साथ ये सूट देगी आपको यूनिक स्टाइल और क्लास।
एंब्रॉयडरी वाली सूट आजकल काफी पसंद की जा रही है, सूट के इस खूबसूरत डिजाइन में आपको पेंट का सेट मिलेगा। घर पहनने के लिए हो या बाहर ये कंफर्टेबल सूट आपके लिए परफेक्ट है।
फ्लेयर्ड पैटर्न में ये वी नेकलाइन वाली सूट थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ मिल जाएगी। गर्मियों में ऑफिस और कॉलेज पहनने के लिए ये कंफर्टेबल सूट और डिसेंट लुक देगा।
फ्रंट में बटन लुक के साथ इस कुर्ते की नेक सामने से खुली हुई है और कमर के पास दोनों साइड से सफेद धागे में हेंड एंब्रॉयडरी का काम है, जो इसे एलिगेंट लुक देगा।
हैंड पेट का ट्रेंंड अभी सोशल मीडिया में काफी ज्यादा है, इस तरह के स्लीवलेस कुर्ती के साथ आपको प्लेन कॉटन का पेंट और दुपट्टा मिल जाएगा जिसमें हैंड पेंट हुआ है।
गर्मियों के मौसम में फ्लरोरल प्रिंट सूट हो या साड़ी वाइब्रेंट और क्लासी लुक देती है। फ्लोरल प्रिंट सूट की ये डिजाइन स्टेंड कॉलर नेक और फ्रंट बटन पैटर्न के साथ पेंट का सेट है।