गर्मियों में पहनें Cotton Pant Suit Design और दिखाएं मेमसाब वाले रुबाब
Other Lifestyle Mar 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हैंड ब्लॉक प्रिंट पेंट सूट
हैंड ब्लॉक प्रिंट वाली ये पेंट सूट फ्लेयर्ड पैटर्न में है, दिखने में डिसेंट और पहनने में कंफर्टेबल लुक के साथ ये सूट देगी आपको यूनिक स्टाइल और क्लास।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क पेंट सूट
एंब्रॉयडरी वाली सूट आजकल काफी पसंद की जा रही है, सूट के इस खूबसूरत डिजाइन में आपको पेंट का सेट मिलेगा। घर पहनने के लिए हो या बाहर ये कंफर्टेबल सूट आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक फ्लेयर्ड सूट
फ्लेयर्ड पैटर्न में ये वी नेकलाइन वाली सूट थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ मिल जाएगी। गर्मियों में ऑफिस और कॉलेज पहनने के लिए ये कंफर्टेबल सूट और डिसेंट लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट बटन फ्लेयर्ड सूट
फ्रंट में बटन लुक के साथ इस कुर्ते की नेक सामने से खुली हुई है और कमर के पास दोनों साइड से सफेद धागे में हेंड एंब्रॉयडरी का काम है, जो इसे एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड पेंट सूट विथ पेंट
हैंड पेट का ट्रेंंड अभी सोशल मीडिया में काफी ज्यादा है, इस तरह के स्लीवलेस कुर्ती के साथ आपको प्लेन कॉटन का पेंट और दुपट्टा मिल जाएगा जिसमें हैंड पेंट हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट
गर्मियों के मौसम में फ्लरोरल प्रिंट सूट हो या साड़ी वाइब्रेंट और क्लासी लुक देती है। फ्लोरल प्रिंट सूट की ये डिजाइन स्टेंड कॉलर नेक और फ्रंट बटन पैटर्न के साथ पेंट का सेट है।