Hindi

न सिलवाने का झंझट न फिटिंग की टेंशन, पहनें ये 6 Stretchable Blouse

Hindi

प्रिंटेड स्ट्रेचेबल ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज की ये सिंपल सोबर राउंड नेक और थ्री फोर्ट स्लीव वाली ब्लाउज आपके प्रिंटेट, फ्लोरल प्रिंट और सिंपल प्लेन साड़ी के साथ खूब जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट ओपन साटन ब्लाउज

फ्रंट ओपन के साथ ये साटन मिक्स फैब्रिक की ब्लाउज न्यू मॉम के लिए काफी प्यारी है। इस ब्लाउज के साइड और स्लीव में इलास्टिक लगी है, जो इसे स्ट्रेच करती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक स्टोन वर्क ब्लाउज

वी-नेक आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप भी स्टोन वर्क के साथ इस तरह के खूबसूरत ब्लाउझ ले सकती है, जो आपके साड़ी के साथ मैच हो औप पहनने पर खूबसूरत लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइक्रा स्ट्रेचेबल ब्लाउज

लाइक्रा फैब्रिक में ये स्ट्रेचेबल ब्लाउज थ्री-फोर्थ स्लीव और राउंड नेक में मिल जाएगी। ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइन बहुत ट्रेंडी और कई साड़ियों के साथ मैच हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव स्ट्रेचेबल ब्लाउज

स्ट्रेचेबल ब्लाउज की इस डिजाइन में आपको पफ स्लीव और प्रिंसेस कट मिलेगा। ब्लाउज की इस डिजाइन को आप हर साइड से स्ट्रेच करके पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

4 वेज़ स्ट्रेचेबल ब्लाउज

रेडीमेड स्ट्रेचेबल ब्लाउज की ये डिजाइन आपको फुली स्ट्रेचेबल पैटर्न में मिलेगी, इस ब्लाउज में आपको पिंक ही नहीं और भी कई कलर मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

चेहरा+होंठ+मेकअप, Lipstick के 7 New मैट शेड लगाते ही दिखेंगे No.1

ईद पर दुआ में उठे हाथ लगेंगे खूबसूरत, बैक हैंड पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

गर्मियों में पहनें Cotton Pant Suit Design और दिखाएं मेमसाब वाले रुबाब

ईद में दोबारा हो जाएगा शौहर को इश्क! बेगम पहनें 5 फ्लोर लेंथ ड्रेस