सिंपल से जरा हटकर हैं Akita Lokhande के 6 Fancy ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सिंपल से जरा हटकर हैं Akita Lokhande के 6 Fancy ब्लाउज डिजाइन

फ्रिल से सजा येलो ब्लाउज
Hindi

फ्रिल से सजा येलो ब्लाउज

अंकिता लोखंडे ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रिल फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की खासियत ये है कि फ्रंट ब्लाउज में हर जगह फ्रिल की पट्टी जोड़ी गई है। 

Image credits: instagram
ग्लिटरी साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज
Hindi

ग्लिटरी साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज

अंकित ने ग्लिटरी साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस फ्लोरल लुक ब्लाउज फैंसी दिख रहा है। गोल्डन के साथ सिल्वर मिक्स एंड मैच शेड ब्लाउज वुमन को अलमारी में रखना चाहिए। 

Image credits: instagram
 3D डिजाइन लुक ब्लाउज
Hindi

3D डिजाइन लुक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज प्लीटेड साड़ी के साथ जम रहा है। ऐसे ब्लाउज में आपको फ्लोरल 3D डिजाइन लुक भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज

अंकिता लोखंडे ने सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है और साथ में ऑक्सिडाइज झुमका पेयर किया है। ऐसा लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ अंकिता ने ब्रालेट स्टाइल सीक्वेन ब्लाउज वियर किया है। साथ में लंबे इयरिंग्स खूबसूरत लग रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रीन हाफ स्लीव सिल्क ब्लाउज

जरूरी नहीं है  कि आप भारी साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ही वियर करें। आप सिल्क जरी साड़ी के साथ अंकिता जैसे सिल्क के प्लेन हाफ स्लीव ब्लाउज पहन भी चमक सकती हैं।

Image credits: Social Media

ब्रेस्ट से लेकर हिप्स को मिलेगा कर्वी लुक, पहनें Mermaid Style Trendy Lehenga

हल्दी-तेल के दाग हटाने का देसी नुस्खा, बिना स्क्रबिंग के बर्तन चमकाएं!

न सिलवाने का झंझट न फिटिंग की टेंशन, पहनें ये 6 Stretchable Blouse

चेहरा+होंठ+मेकअप, Lipstick के 7 New मैट शेड लगाते ही दिखेंगे No.1