अंकिता लोखंडे ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रिल फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की खासियत ये है कि फ्रंट ब्लाउज में हर जगह फ्रिल की पट्टी जोड़ी गई है।
अंकित ने ग्लिटरी साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस फ्लोरल लुक ब्लाउज फैंसी दिख रहा है। गोल्डन के साथ सिल्वर मिक्स एंड मैच शेड ब्लाउज वुमन को अलमारी में रखना चाहिए।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज प्लीटेड साड़ी के साथ जम रहा है। ऐसे ब्लाउज में आपको फ्लोरल 3D डिजाइन लुक भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
अंकिता लोखंडे ने सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है और साथ में ऑक्सिडाइज झुमका पेयर किया है। ऐसा लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस है।
ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ अंकिता ने ब्रालेट स्टाइल सीक्वेन ब्लाउज वियर किया है। साथ में लंबे इयरिंग्स खूबसूरत लग रहे हैं।
जरूरी नहीं है कि आप भारी साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज ही वियर करें। आप सिल्क जरी साड़ी के साथ अंकिता जैसे सिल्क के प्लेन हाफ स्लीव ब्लाउज पहन भी चमक सकती हैं।