Hindi

ब्रेस्ट से लेकर हिप्स को मिलेगा कर्वी लुक, पहनेंMermaid Style Lehenga

Hindi

मरमेड स्टाइल लहंगा लुक

मरमेड स्टाइल लहंगा सिंपल लहंगा से डिफरेंट होता है। इसमें हिप्स पोर्शन टाइट होता है और नीचे से मरमेड जैसी डिजाइन दी रहती है, जिससे बॉडी को एक कर्वी लुक मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोनोक्रोम मरमेड लहंगा

अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके के रेड कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाते हुए रेड कलर का ही मरमेड स्टाइल का लहंगा पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल मरमेड लहंगा

पेस्टल शेड में मरमेड लहंगा बहुत एलिगेंट लुक दे सकता है। आप पीच कलर में बॉडी फिटेड लहंगा पहनें। जिसमें थाई के पास से फ्रिल दी है। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मरमेड लहंगा विद वन शोल्डर ब्लाउज

जलपरी की तरह आप भी बलखाती हुई नजर आएंगी। जब इस तरह का व्हाइट मरमेड स्टाइल लहंगा पहनेंगी। जिसमें एक वन शोल्डर डिजाइन का ब्लाउज है और नीचे फ्रिल वाली स्कर्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन मरमेड स्टाइल लहंगा

आप किसी सोनपरी से कम नहीं लगेगी, जब इस तरीके का गोल्डन ग्लिटरी फिश कट लहंगा पहनेंगी। जिसमें हिप्स पोर्शन पर हैवी जरी का वर्क है और नीचे शिमर फैब्रिक में फ्लेयर दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर मरमेड स्टाइल लहंगा

डीप पर्पल कलर में आप ऐसा लहंगा चुन सकती हैं। जिसमें हिप्स पोर्शन टाइट देकर नीचे ट्रिपल लेयर में फ्रिल डिजाइन दी हुई है। इसके साथ कट आउट डिजाइन का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नियॉन ग्रीन मरमेड स्टाइल लहंगा

नियॉन ग्रीन फैब्रिक लेकर आप इस तरह से ब्रालेट ब्लाउज बनवा कर एंब्रॉयडरी वर्क की हुई स्कर्ट पहनें। जिसमें प्लेन नियॉन ग्रीन कलर की फ्रिल्स दी हुई है।

Image credits: Pinterest

हल्दी-तेल के दाग हटाने का देसी नुस्खा, बिना स्क्रबिंग के बर्तन चमकाएं!

न सिलवाने का झंझट न फिटिंग की टेंशन, पहनें ये 6 Stretchable Blouse

चेहरा+होंठ+मेकअप, Lipstick के 7 New मैट शेड लगाते ही दिखेंगे No.1

ईद पर दुआ में उठे हाथ लगेंगे खूबसूरत, बैक हैंड पर लगाएं ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन