शादी, फेस्टिवल या किसी स्पेशल फंक्शन में गोटा हेयरस्टाइल आपके लुक को ग्लैमरस और एथनिक टच देगी। यहां कुछ बेस्ट गोटा हेयरस्टाइल आइडियाज हैं, जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
बालों में फ्रेंच या फिशटेल ब्रेड बनाकर आप ऐसी गोटा डबल ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। इसके बीच-बीच में गोल्ड या सिल्वर गोटा पट्टी स्ट्रिप्स बुनें। ये वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं।
आप ऐसी ओपन हेयर वाली हाफ अप-हाफ डाउन स्टाइल भी सेट कर सकती हैं। इस तरह की गोटा हेयर स्टाइल आपको एकदम हटकर दिखाएगी। साथ ही इसमें आपके बाल भी खुले रहेंगे।
इस तरह के आप लंबी चोटी के आसपास भी गोटा एक्सेसरी लगा सकती हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए ऐसी गोटा राउंड चोटी एक परफेक्ट लुक देगी। साथ ही ये आपको यंग भी दिखाएगी।
हल्की मेसी चोटी बनाकर गोटा लेस के साथ सजाएं। बीच में फ्रेश फूलों या गोटा फ्लोरल एक्सेसरीज लगाएं। जब आप इसे बनाएंगी तो एकदम मॉडर्न और ट्रेडिशन लगेंगी।
आप बालों में गजरा के साथ भी ऐसे गोटा को एक्सटेंशन की तरह अटैच कर सकती हैं। ये आपके हर एथनिक लुक में चार चांद लगा देगी।