Hindi

80+ लेडी की बदलेगी चाल-ढाल! अनारकली पर बनाएं Gotta Hairstyle

Hindi

गोटा हेयरस्टाइल आइडियाज

शादी, फेस्टिवल या किसी स्पेशल फंक्शन में गोटा हेयरस्टाइल आपके लुक को ग्लैमरस और एथनिक टच देगी। यहां कुछ बेस्ट गोटा हेयरस्टाइल आइडियाज हैं, जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा डबल ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों में फ्रेंच या फिशटेल ब्रेड बनाकर आप ऐसी गोटा डबल ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। इसके बीच-बीच में गोल्ड या सिल्वर गोटा पट्टी स्ट्रिप्स बुनें। ये वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा हाफ अप-हाफ डाउन स्टाइल

आप ऐसी ओपन हेयर वाली हाफ अप-हाफ डाउन स्टाइल भी सेट कर सकती हैं। इस तरह की गोटा हेयर स्टाइल आपको एकदम हटकर दिखाएगी। साथ ही इसमें आपके बाल भी खुले रहेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा राउंड लॉन्ग चोटी हेयरस्टाइल

इस तरह के आप लंबी चोटी के आसपास भी गोटा एक्सेसरी लगा सकती हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए ऐसी गोटा राउंड चोटी एक परफेक्ट लुक देगी। साथ ही ये आपको यंग भी दिखाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा मेसी हेयरस्टाइल

हल्की मेसी चोटी बनाकर गोटा लेस के साथ सजाएं। बीच में फ्रेश फूलों या गोटा फ्लोरल एक्सेसरीज लगाएं। जब आप इसे बनाएंगी तो एकदम मॉडर्न और ट्रेडिशन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा हेयर एक्सटेंशन लुक

आप बालों में गजरा के साथ भी ऐसे गोटा को एक्सटेंशन की तरह अटैच कर सकती हैं। ये आपके हर एथनिक लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: social media

लाडली लगेगी Cutie, नवरात्रि पर बनाएं 7 Fancy Hairstyle

अंग खिलेगा रंग जमेगा! Summer Friendly अंगरखा को-आर्ड सेट

सिंपल से जरा हटकर हैं Akita Lokhande के 6 ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट से लेकर हिप्स को मिलेगा कर्वी लुक, पहनें Mermaid Style Trendy Lehenga