Mens Fashion:ईद+नवरात्रि में पहनें ट्रेडिशनल कुर्ता, लगेंगे हैंडसम हंक
Hindi

Mens Fashion:ईद+नवरात्रि में पहनें ट्रेडिशनल कुर्ता, लगेंगे हैंडसम हंक

चिकनकारी कुर्ता
Hindi

चिकनकारी कुर्ता

चिकनकारी, लखनऊ की एक पारंपरिक कढ़ाई वाला कुर्ता है। इस तरह के कुर्ता का नया डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं।आप इसे ईद और नवरात्रइ जैसे अवसर पर पहनें तो बेहद पारंपरिक और स्टाइलिश लगेंगे।

Image credits: pinterest
मिरर वर्क कुर्ता
Hindi

मिरर वर्क कुर्ता

मिरर वर्क कुर्ता लड़कों पर बेहद कूल और स्टाइलिश लुक देता है। लड़के कुर्ता अक्सर खास अवसर पर पहनते हैं, ऐसे में आप मिरर वर्क कुर्ता पहनें तो लोगों की नजर आप ही रहेगी।

Image credits: pinterest
प्रिंटेड कुर्ता
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता

प्रिंटेड का कुर्ता का नया डिजाइन सिंपल और सोबर लुक देगा। आप अपने लुक को मॉडल और रॉयल दिखाना चाहते हैं तो शादी, पार्टी या ईद जैसे मौके पर इस कुर्ते के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लखनवी कुर्ता

लखनवी कुर्ता में भी की तरह के डिजाइन मार्केट में आ चुके हैं। आप सामने से बॉर्डर वाली डिजाइन का कुर्ता खुद के लिए सिलेक्ट करें। ये आपके लुक के लिए पर्फेक्ट होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डेनिम कुर्ता

डेनिम कुर्ता हर मौसम के लिए पर्फेक्ट माना जाता है। आप नवरात्रि हो या ईद आप इस कुर्ते को जींस और पजामा दोनों के साथ पहनें तो आप हैंडसम हंक ही लगेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल कुर्ता

अंगरखा कुर्ता स्टाइल राजस्थान की पॉपुलर डिजाइन में से एक है। आपको इस साल ईद पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप खुद के लिए ये कुर्ता सिलेक्ट करें। रंग आप अपने पसंद से चुन सकते हैं।

Image credits: pinterest

मॉर्डन बहू भी लगेंगी संस्कारी+देसी, पहनें 7 New ट्रेंडी+डिजाइनर बिछिया

लगेंगी त्रेता की सीता जैसी, पहनें रामचरण की पत्नी सी ट्रेडिशनल साड़ी

7 Modern Sleeveless Kurta, पहनते ही ऑफिस में बन जाएगी सबकी फेरवेट

Eid पर शौहर को दिखाएं संस्कारी अदाएं, पहनें Richa chadha से 7 सलवार सूट