चाणक्य नीति: ऐसे 8 रिएक्शन देने वालों से रहें सावधान, पास न आने दें
Hindi

चाणक्य नीति: ऐसे 8 रिएक्शन देने वालों से रहें सावधान, पास न आने दें

चाणक्य नीति से ऐसे पहचानें कौन कर रहा दिखावा, कौन सच्चा
Hindi

चाणक्य नीति से ऐसे पहचानें कौन कर रहा दिखावा, कौन सच्चा

चाणक्य नीति के अनुसार कुछ लोग आपकी बातें बड़े ध्यान से सुनते हैं, लेकिन उनके रिएक्शन से साफ पता चलता है कि वे या तो आपको गंभीरता से नहीं ले रहे या फिर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

Image credits: Getty
चाण्क्य नीति के अनुसार दिखावा करने वाले लोगों पर भरोसा करना खतरनाक
Hindi

चाण्क्य नीति के अनुसार दिखावा करने वाले लोगों पर भरोसा करना खतरनाक

दिखावा करने वाले लोग अक्सर भरोसे के लायक नहीं होते। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है! आगे जानिए उन संकेतों के बारे में जिससे आप दिखावा करने वाले अपनों, दोस्तों को पहचान सकते हैं।

Image credits: adobe stock
हर बार सहमत होने वाले भरोसे के लायक नहीं
Hindi

हर बार सहमत होने वाले भरोसे के लायक नहीं

जो लोग बिना तर्क किए हर बात पर "हां, सही कहा!" बोलते हैं, वे सिर्फ आपको खुश करने के लिए सहमत होते हैं, असली राय नहीं देते।

Image credits: freepik
Hindi

हर बात में टोकने वालों पर न करें भरोसा

अगर कोई हर बार आपकी बात सुनकर तुरंत "लेकिन..." कहकर विरोध करने लगता है, तो हो सकता है कि वे आपकी सोच को दबाना चाहते हों।

Image credits: freepik
Hindi

मजाक उड़ाने वालों से बच कर रहें

कुछ लोग आपकी गंभीर बात को सुनकर हंसने लगते हैं या ताने मारते हैं, ऐसे लोग कभी आपके अच्छे शुभचिंतक नहीं हो सकते।

Image credits: freepik
Hindi

रिएक्शन देने से पहले दूसरों की ओर देखने वाले नहीं होते सच्चे

जो लोग खुद की राय बनाने की बजाय यह देखने लगते हैं कि बाकी लोग क्या सोच रहे हैं, उन पर भरोसा न करें।

Image credits: freepik
Hindi

बात बदलने वाले लोगों से बच कर रहें

ऐसे लोग आपकी बात खत्म होते ही कोई नया टॉपिक छेड़ देते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे आपकी बात को अहमियत नहीं देते।

Image credits: freepik
Hindi

ओवररिएक्ट करने वालों से बचें

कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर जरूरत से ज्यादा भावनात्मक हो जाते हैं, जिससे सही और गलत का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

आपकी बात को तोड़-मरोड़कर बताने वाले होते हैं खतरनाक

ऐसे लोग आपके कहे को गलत अर्थ में पेश कर सकते हैं, जिससे गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे लोग आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पीठ पीछे अलग राय रखने वालों पर कभी न करें भरोसा

सामने कुछ और, पीठ पीछे कुछ और कहने वाले लोग कभी भी भरोसे के लायक नहीं होते।

Image credits: freepik

Mens Fashion:ईद+नवरात्रि में पहनें ट्रेडिशनल कुर्ता, लगेंगे हैंडसम हंक

मॉर्डन बहू भी लगेंगी संस्कारी+देसी, पहनें 7 New ट्रेंडी+डिजाइनर बिछिया

लगेंगी त्रेता की सीता जैसी, पहनें रामचरण की पत्नी सी ट्रेडिशनल साड़ी

7 Modern Sleeveless Kurta, पहनते ही ऑफिस में बन जाएगी सबकी फेरवेट