करिश्मा कपूर ने हैवी बॉटम का पिंक कलर सूट पहना है। लाइट पिंक कलर सूट के बॉटम में सीक्वेन के साथ ही सिल्वर जरी वर्क किया गया है, जो अनारकली सूट को खास बना रहा है।
अगर आप शॉर्ट सूट पहनना पसंद करती हैं तो सिल्वर सीक्वेन वर्क बॉटम वाले सूट चुनें। साथ में प्लेन शरारा भी खूब जमेगा।
आजकल सिल्क सूट में सिल्वर जरी के हैवी बॉटम सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे शूट के साथ शरारा भी हैवी बॉटम का ही पसंद करें।
आप चाहे तो पेम्प्लम कुर्ती में हैवी बॉटम वाले सूट भी पहन सकती हैं। ऐसे सूट में भी हैवी वर्क शररा ही अच्छे लगते हैं।
हाइट छोटी है तो फ्लोर लेंथ फुल स्लीव अनारकली सूट में हैवी बॉटम वर्क वाला सूट बनवाएं। साथ में प्लेन दुपट्टा खूब जाचेगा।
आजकल किरण लेस के सूट भी खूब पसंद किया जा रहे हैं। शॉर्ट सूट के बॉटम में किरण लेस लगवाएं। गोल्डन कलर किरन लेस पिंक सूट में खूब सुंदर लगेगी।