चुनें सूट के बॉटम में हैवी वर्क, चारों तरफ छा जाएगा हुस्न का करिश्मा!
Hindi

चुनें सूट के बॉटम में हैवी वर्क, चारों तरफ छा जाएगा हुस्न का करिश्मा!

करिश्मा कपूर का हैवी बॉटम पिंक सूट
Hindi

करिश्मा कपूर का हैवी बॉटम पिंक सूट

करिश्मा कपूर ने हैवी बॉटम का पिंक कलर सूट पहना है। लाइट पिंक कलर सूट के बॉटम में सीक्वेन के साथ ही सिल्वर जरी वर्क किया गया है, जो अनारकली सूट को खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
सीक्वेन वर्क बॉटम येलो सूट
Hindi

सीक्वेन वर्क बॉटम येलो सूट

अगर आप शॉर्ट सूट पहनना पसंद करती हैं तो सिल्वर सीक्वेन वर्क बॉटम वाले सूट चुनें। साथ में प्लेन शरारा भी खूब जमेगा। 

Image credits: instagram
सिल्क सूट में जरी के हैवी बॉटम
Hindi

सिल्क सूट में जरी के हैवी बॉटम

आजकल सिल्क सूट में सिल्वर जरी के हैवी बॉटम सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे शूट के साथ शरारा भी हैवी बॉटम का ही पसंद करें। 

Image credits: social media
Hindi

पेम्प्लम कुर्ती में हैवी बॉटम वाले सूट

आप चाहे तो पेम्प्लम कुर्ती में हैवी बॉटम वाले सूट भी पहन सकती हैं। ऐसे सूट में भी हैवी वर्क शररा ही अच्छे लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोर लेंथ फुल स्लीव अनारकली

हाइट छोटी है तो फ्लोर लेंथ फुल स्लीव अनारकली सूट में हैवी बॉटम वर्क वाला सूट बनवाएं। साथ में प्लेन दुपट्टा खूब जाचेगा। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन किरन लेस पिंक सूट

आजकल किरण लेस के सूट भी खूब पसंद किया जा रहे हैं। शॉर्ट सूट के बॉटम में किरण लेस लगवाएं। गोल्डन कलर किरन लेस पिंक सूट में खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: social media

क्लास+एलीगेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, इन 8 तरीकों से करें घर की कायापलट

चाणक्य नीति: ऐसे 8 रिएक्शन देने वालों से रहें सावधान, पास न आने दें

Mens Fashion:ईद+नवरात्रि में पहनें ट्रेडिशनल कुर्ता, लगेंगे हैंडसम हंक

मॉर्डन बहू भी लगेंगी संस्कारी+देसी, पहनें 7 New ट्रेंडी+डिजाइनर बिछिया