कॉलेज में गर्मियों के दौरान अगर आप कूल और कंफर्टेबल ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो डीप वी नेक पफ स्लीव्स फ्लोरल ड्रेस चुनें। जिसमें साइड में एक हाई थाई स्लिट दिया है।
₹300 में आपको ऑनलाइन कॉटन मिडी ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। आप इस तरह के ब्लॉक प्रिंट की स्ट्रैपी मिडी ड्रेस चुनें। जिसमें फ्रंट बटन और साइड पॉकेट भी हैं।
व्हाइट बेस में रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट मिडी ड्रेस भी आप चुन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर पतले स्ट्रैप्स दिए हुए है और नीचे फ्लेयर पैटर्न है।
पोल्का डॉट ड्रेस फॉरएवर होती है। आप कॉलेज के लिए इस तरह की ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट ड्रेस चुन सकती हैं।
दुबली पतली लड़कियों पर इस तरह की बॉडी फिटेड डीप वी नेक बटन ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जिसमें एक फ्रंट स्लिट भी दिया हुआ है।
येलो बेस में ब्लैक कलर की पोल्का डॉट ड्रेस भी आप चुन सकती हैं। जिसे पफ स्लीव्स में बनाया गया है। यह नी लेंथ है और नीचे फ्रिल डिजाइन भी दी हुई है।
कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस तरह की प्लेन कॉटन मिडी ड्रेस डेली वियर में ट्राई करें। जिसमें ट्रिपल लेयर फ्रिल्स दी हुई है और इसे स्ट्रैपी पैटर्न में बनाया गया है।