होठों की लाली के आगे फीका लगेगा चांदी-सोना, ट्राई करें 6 ग्लिटरी शेड्स
Hindi

होठों की लाली के आगे फीका लगेगा चांदी-सोना, ट्राई करें 6 ग्लिटरी शेड्स

न्यूड शेड्स ग्लिटर लिपस्टिक
Hindi

न्यूड शेड्स ग्लिटर लिपस्टिक

न्यूड शेड्स लिपस्टिक हर महिला की फेवरेट होती है, लेकिन जब इसमें ग्लिटर एड हो जाता है, तो यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। 

Image credits: pinterest
कॉपर ग्लिटर लिपस्टिक
Hindi

कॉपर ग्लिटर लिपस्टिक

कॉपर ग्लिटर लिपस्टिक इंडियन स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगती है। यह वॉर्म अंडरटोन देता है। चमकीले ड्रेस के साथ यह परफेक्ट लगती है।

Image credits: pinterest
रोज़ गोल्ड शाइनी लिपस्टिक
Hindi

रोज़ गोल्ड शाइनी लिपस्टिक

अगर आप बहुत ज्यादा ब्राइट कलर नहीं चाहतीं, लेकिन फिर भी होठों पर शाइन चाहती हैं, तो रोज़ गोल्ड शेड आपके लिए बेस्ट है। यह शेड खासतौर पर ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन ग्लिटर लिपस्टिक

गोल्डन कलर का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। गोल्ड ग्लिटर लिपस्टिक आपको रॉयल और डिवाइन लुक देती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लम ग्लिटर लिपस्टिक

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो प्लम ग्लिटर लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको गॉथिक और स्टाइलिश लुक देती है। 

Image credits: pinterest

गर्मी में लगेंगी ठंडी हवा का झोंका,ऑफिस में पहनें 8 स्लीवलेस कॉटन सूट

Plumpy+bold दिखेंगे लिप्स, ट्राई करें ये शेडेड Ombre Lip colours

लाडली बेटी को दें Cute Nicknames, प्यार से पुकारेंगी दादी-नानी

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का मान, साड़ी के साथ पहनाएं Chikankari Blouse