नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम
Hindi

नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम

कॉटन
Hindi

कॉटन

समर के लिए कॉटन सबसे बेस्ट फैब्रिक है। यह हल्का और कंफर्टेबल होता है। पसीने को आसानी से सोखता है। स्किन फ्रेंडली और नॉन इरिटेटिंग होता है। आप ऑर्गेनिक या मलमल कॉटन ड्रेस चुनें।

Image credits: Pinterest
लिनेन
Hindi

लिनेन

लिनेन ठंडा और स्टाइलिश फैब्रिक होता है। यह नमी को जल्दी सोखता है और हवा को पास करता है, जिससे शरीर ठंडा रहता है। आप गर्मियों में लूज लेनिन सूट, ड्रेस, कुर्ते या साड़ी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
रियॉन
Hindi

रियॉन

रियॉन हल्का और सॉफ्ट फैब्रिक होता है, जो सिल्क जैसा लुक देता है लेकिन लाइटवेट होता है। ये नमी को सोखता है। ट्रेंडी स्टाइलिश आउटफिट के लिए आप रियॉन कुर्ता, टॉप या स्कर्ट खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफॉन

शिफॉन फैब्रिक फॉरएवर है। यह हल्का+फ्लोई होता है, जो स्टाइलिश लुक देता है। सिंथेटिक होने के बावजूद गर्मियों में यह काफी कंफर्टेबल होता है। आप शिफॉन साड़ी, कुर्ता सेट या गाउन लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉर्जेट

ग्रेसफुल+एलिगेंट लुक के लिए जॉर्जेट फैब्रिक बेस्ट ऑप्शन है। यह सॉफ्ट और हल्का होता है। पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इससे समर ड्रेस, अनारकली सूट या लहंगा बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मलमल

मलमल या मस्लिन सुपर सॉफ्ट और ब्रीथेबल फैब्रिक होता है, जो बहुत हल्का और नरम होता है। गर्मियों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। मलमल का दुपट्टा, कुर्ता, साड़ी आप कुछ भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी कॉटन

खादी कॉटन नेचुरल फैब्रिक होता है जो शरीर को ठंडा रखता है। यह स्किन फ्रेंडली होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये एथेनिक और वेस्टर्न दोनों में ये बढ़िया लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैम्बू फैब्रिक

बैम्बू फैब्रिक इको-फ्रेंडली होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी ओडर प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जिससे पसीने की दुर्गंध और इन्फेक्शन नहीं होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गर्मियों में इन फैब्रिक को कह ना

गर्मियों में वेलवेट, सिल्क, डेनिम, क्रेप जैसे फैब्रिक के कपड़े पहनने से बचें। यह मोटे होते हैं और आपको अनकंफर्ट दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest

गर्मियों चाहिए ट्रेंडी लुक तो लॉन्ग नहीं पहनें Short Angrakha Kurti

होठों की लाली के आगे फीका लगेगा चांदी-सोना, ट्राई करें 6 ग्लिटरी शेड्स

गर्मी में लगेंगी ठंडी हवा का झोंका,ऑफिस में पहनें 8 स्लीवलेस कॉटन सूट

Plumpy+bold दिखेंगे लिप्स, ट्राई करें ये शेडेड Ombre Lip colours