गर्मियों चाहिए ट्रेंडी लुक तो लॉन्ग नहीं पहनें Short Angrakha Kurti
Other Lifestyle Mar 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
टाई एंड डाई अंगरखा कुर्ती
जॉर्जेट फैब्रिक की ये अंगरखा कुर्ती समर सीजन के लिए काफी खूबसूरत और कंफर्टेबल कुर्ती है। इस कुर्ती में टाई एंड डाई प्रिंट है, जो इसे फैशनेबल लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड अंगरखा कुर्ती
मल्टी कलर प्रिंटेड अंगरखा कुर्ती की ये डिजाइन गर्मियों के लिए बेस्ट शॉर्ट अंगरखा कुर्ती है। गर्मियों के लिए चाहिए कंफर्टेबल शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिग-जैग प्रिंट शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट कुर्ती की ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन चाहिए तो आप ऐसे टेसल वाले जिग-जैग प्रिंटेड शॉर्ट अंगरखा कुर्ती ले सकती हैं। गर्मियों में ऑफिस से लेकर ऑउटिंग के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन प्रिंटेड अंगरखा कुर्ती
सिंपल कुर्ती को देना है हैवी और स्टाइलिश लुक तो आप इस तरह के गोल्ड प्रिंटेड अंगरखा कुर्ती ले सकते हैं। ये आपके पेंट, लैगिंग और जींस सभी के साथ मैच हो सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेपलम अंगरखा कुर्ती
ऑफिस के लिए हो या फिर जींस के लिए परफेक्ट टॉप चाहिए तो आप इस पेपलम अंगरखा कुर्ती को आप पहन सकती हैं, ये आपको ट्रेंडी और मॉर्डन लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटापट्टी कुर्ती।
गोटा पट्टी राजस्थानी साड़ी, सूट, ब्लाउज और कुर्ती समेत कई सारे आउटफिट में देखने को मिलता है, आप भी गणगौर या फिर ऑफिस वियर के लिए इस तरह के अंगरखा स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती खूब जचेगी।