गर्मियों में हल्के कुर्ते के साथ पार्टी वियर में जाने के लिए दुपट्टा ढूंढ रही हैं तो किरण लेस दुपट्टे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। गोल्डन किरन लेस सफेद दुपट्टे पर सुंदर लग रहा है।
आप पीच कलर के दुपट्टे में भी गोल्डन कलर का किरन लेस लगवा सकती हैं। चाहे तो आप सूट की आस्तीन के बॉटम में भी लेस लगवा लें।
आप प्लेन सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा ट्राई करें। दुपट्टे में किरन लेस इसकी खूबसूरत बढ़ा देगा।
किरन लेस के साथ दुपट्टे में आप जरी एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकते हैं जो दिखने में काफी हैवी लुक देता है।
सिर्फ सूट ही नहीं लहंगे के साथ भी किरन लेस वाले दुपट्टे जमते हैं। पाकिस्तानी लहंगे संग बेज दुपट्टा आपकी शानोशौकत बढ़ा देगा।
सूट चाहे अंगरखा हो या फिर डबल नेकलाइन, किरन लेस के दुपट्टे को अपनी अलमारी में जरूर रखें। ताकि गर्मियों के मौसम में भी हल्के सूट पहन चमक जाएं।