गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस दुपट्टे
Hindi

गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस दुपट्टे

सफेद किरन लेस दुपट्टा
Hindi

सफेद किरन लेस दुपट्टा

गर्मियों में हल्के कुर्ते के साथ पार्टी वियर में जाने के लिए दुपट्टा ढूंढ रही हैं तो किरण लेस दुपट्टे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। गोल्डन किरन लेस सफेद दुपट्टे पर सुंदर लग रहा है।  

Image credits: instagram
 पीच कलर के दुपट्टे में लगवाएं गोल्डन लेस
Hindi

पीच कलर के दुपट्टे में लगवाएं गोल्डन लेस

आप पीच कलर के दुपट्टे में भी गोल्डन कलर का किरन लेस लगवा सकती हैं। चाहे तो आप सूट की आस्तीन के बॉटम में भी लेस लगवा लें। 

Image credits: instagram
 कंट्रास्ट कलर किरन दुपट्टा
Hindi

कंट्रास्ट कलर किरन दुपट्टा

आप प्लेन सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा ट्राई करें। दुपट्टे में किरन लेस इसकी खूबसूरत बढ़ा देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी एंब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा

किरन लेस के साथ दुपट्टे में आप जरी एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकते हैं जो दिखने में काफी हैवी लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

लहंगे के साथ चुनें किरन लेस दुपट्टे

सिर्फ सूट ही नहीं लहंगे के साथ भी किरन लेस वाले दुपट्टे जमते हैं। पाकिस्तानी लहंगे संग बेज दुपट्टा आपकी शानोशौकत बढ़ा देगा।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा-डबल नेकलाइन सूट में दुपट्टा

सूट चाहे अंगरखा हो या फिर डबल नेकलाइन, किरन लेस के दुपट्टे को अपनी अलमारी में जरूर रखें। ताकि गर्मियों के मौसम में भी हल्के सूट पहन चमक जाएं।

Image credits: social media

प्यार से हाथ चूमेंगे शौहर, ईद पर बदलें नाखूनों की रंगत, 7 खास Designs

गर्मी में नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम

गर्मियों चाहिए ट्रेंडी लुक तो लॉन्ग नहीं पहनें Short Angrakha Kurti

होठों की लाली के आगे फीका लगेगा चांदी-सोना, ट्राई करें 6 ग्लिटरी शेड्स