Hindi

श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम

Hindi

बेबी गर्ल के लिए नाम

राधा- जो श्रीकृष्ण को आनंद देने वाली हैं।

रम्या- ये राधा रानी का एक नाम है, जिसका मतलब है सुंदर, मनोहर, प्यारा, आकर्षक।

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा रानी से प्रेरित नाम

राधिका- अत्यंत प्रेममयी और भक्ति की मूर्ति।

श्यामा - कृष्ण के समान श्यामवर्णा।

Image credits: Pinterest
Hindi

श्री कृष्ण का प्रिय नाम

कृष्णप्रिया- श्रीकृष्ण की अत्यंत प्रिय।

माधवी- माधव (श्रीकृष्ण) की प्रियतमा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी गर्ल नेम इंस्पायर्ड राधा रानी

श्रीजी- ऐश्वर्य और कृपा की स्वामिनी।

हरिप्रिया- भगवान श्रीहरि (कृष्ण) को प्रिय।

Image credits: Pinterest
Hindi

हिंदू बेबी गर्ल नेम

वल्लवी- गोप समुदाय की रानी।

कृष्णवी- श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चियों के लिए राधा रानी के नाम

वृंदा राधा- वृंदा नाम का मतलब होता है पवित्र तुलसी और देवी राधा

रसिका- भक्ति रस को अनुभव करने वाली।

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा रानी के 20 पावरफुल नाम

किशोरी- नित्य यौवन से युक्त।

स्वरूपा- परमानंद स्वरूपा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हिंदू बेबी गर्ल नेम इन हिंदी

रासेश्वरी- रासलीला की अधिष्ठात्री देवी।

मंजरी- कोमलता और माधुर्य की मूर्ति।

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा नाम से प्रेरित बच्चियों के नाम

सुरेश्वरी- समस्त देवताओं की आराध्या।

माधुरी- मधुरता से परिपूर्ण।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चियों के लिए राधा नाम से इंस्पायर्ड नाम

वृन्दानी- वृन्दावन की रानी।

प्रियंवदा- जिनकी वाणी मधुर और प्रिय है।

Image credits: Pinterest

गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस के 6 सुंदर दुपट्टे

प्यार से हाथ चूमेंगे शौहर, ईद पर बदलें नाखूनों की रंगत, 7 खास Designs

गर्मी में नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम

गर्मियों चाहिए ट्रेंडी लुक तो लॉन्ग नहीं पहनें Short Angrakha Kurti