श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम
Hindi

श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम

बेबी गर्ल के लिए नाम
Hindi

बेबी गर्ल के लिए नाम

राधा- जो श्रीकृष्ण को आनंद देने वाली हैं।

रम्या- ये राधा रानी का एक नाम है, जिसका मतलब है सुंदर, मनोहर, प्यारा, आकर्षक।

Image credits: Pinterest
राधा रानी से प्रेरित नाम
Hindi

राधा रानी से प्रेरित नाम

राधिका- अत्यंत प्रेममयी और भक्ति की मूर्ति।

श्यामा - कृष्ण के समान श्यामवर्णा।

Image credits: Pinterest
श्री कृष्ण का प्रिय नाम
Hindi

श्री कृष्ण का प्रिय नाम

कृष्णप्रिया- श्रीकृष्ण की अत्यंत प्रिय।

माधवी- माधव (श्रीकृष्ण) की प्रियतमा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी गर्ल नेम इंस्पायर्ड राधा रानी

श्रीजी- ऐश्वर्य और कृपा की स्वामिनी।

हरिप्रिया- भगवान श्रीहरि (कृष्ण) को प्रिय।

Image credits: Pinterest
Hindi

हिंदू बेबी गर्ल नेम

वल्लवी- गोप समुदाय की रानी।

कृष्णवी- श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चियों के लिए राधा रानी के नाम

वृंदा राधा- वृंदा नाम का मतलब होता है पवित्र तुलसी और देवी राधा

रसिका- भक्ति रस को अनुभव करने वाली।

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा रानी के 20 पावरफुल नाम

किशोरी- नित्य यौवन से युक्त।

स्वरूपा- परमानंद स्वरूपा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हिंदू बेबी गर्ल नेम इन हिंदी

रासेश्वरी- रासलीला की अधिष्ठात्री देवी।

मंजरी- कोमलता और माधुर्य की मूर्ति।

Image credits: Pinterest
Hindi

राधा नाम से प्रेरित बच्चियों के नाम

सुरेश्वरी- समस्त देवताओं की आराध्या।

माधुरी- मधुरता से परिपूर्ण।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चियों के लिए राधा नाम से इंस्पायर्ड नाम

वृन्दानी- वृन्दावन की रानी।

प्रियंवदा- जिनकी वाणी मधुर और प्रिय है।

Image credits: Pinterest

गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस के 6 सुंदर दुपट्टे

प्यार से हाथ चूमेंगे शौहर, ईद पर बदलें नाखूनों की रंगत, 7 खास Designs

गर्मी में नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम

गर्मियों चाहिए ट्रेंडी लुक तो लॉन्ग नहीं पहनें Short Angrakha Kurti