तन ठंडा तो मन चंगा! चिलचिलाती गर्मी में चुनें 7 Cotton Blouse
Hindi

तन ठंडा तो मन चंगा! चिलचिलाती गर्मी में चुनें 7 Cotton Blouse

स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज
Hindi

स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

इस तरह के सेमी स्लीव कॉटन ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ गजब का लुक देते हैं। आप भी समर सीजन के लिए स्पेशली स्टैंड कॉलर प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
वीनेक कट स्लीव कॉटन ब्लाउज
Hindi

वीनेक कट स्लीव कॉटन ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप प्रिंटेड स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज पहन सकती हैं। आप वी नेक डिजाइन में 500 रुपए में ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: social media
बंदगला ब्लॉक प्रिंट कॉटन ब्लाउज
Hindi

बंदगला ब्लॉक प्रिंट कॉटन ब्लाउज

आजकल ट्रेंडी कॉटन ब्लाउज डिजाइन खूब पसंद किया जा रहे हैं। आप भीबंदगला ब्लॉक प्रिंट कॉटन ब्लाउज में ये डिजाइन सिंपल वियर कर सकती हैं। ये पहनकर बहुत एलिंगेट लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक सिंपल कॉटन ब्लाउज

इस तरह के स्कूप नेक सिंपल कॉटन ब्लाउज, साड़ी को सेसी बनाने में कोई कमी नहींं रखते हैं। साथ ही ये आपको 200 रुपए की शुरुआती रेंज से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर स्टाइल कॉटन ब्लाउज

यूनिक ब्लाउज पसंद हैं तो शर्ट टाइप में ऐसा कॉलर स्टाइल कॉटन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्रिंटेड कपड़े में इसे सिलवा सकती हैं। ये रिवीलिंग भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कॉटन ब्लाउज डिजाइन के फ्रंट पर ऐसी प्लेटे डलवाकर सब पहनते हैं। ग्लैम लुक के साथ फ्यूजन क्रिएट करने के लिए ऐसा हाफ स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग प्रिंट कॉटन ब्लाउज

कॉलर नेक में आप ऐसा कॉटन ब्लाउज डिजाइन सिलवा कर शानदार लुक पा सकती हैं। थोड़ा से डिजाइनर लुक के लिए फ्रंट में बटन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram

श्रीकृष्ण की प्यारी बनेगी बिटियां, उसे दें राधा रानी के ये 20 नाम

गर्मियों में हल्के कुर्ते में भी लगेंगी राजसी! चुनें किरन लेस के 6 सुंदर दुपट्टे

प्यार से हाथ चूमेंगे शौहर, ईद पर बदलें नाखूनों की रंगत, 7 खास Designs

गर्मी में नारी लगेगी प्यारी, 8 फैब्रिक की ड्रेस में टेंपरेचर लगेगा 10°C कम