हर तरह की ड्रेस पर आप मलाइका अरोड़ा जैसी स्लीक हाई बन हेयर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको ऑफिस की पार्टी में क्लासी और एलीगेंट लुक पाने में मदद मिलेगा।
इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के बाद आपका लुक बेहद ही अलग और अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके लिए आप गोटा या रिबिन ले सकती हैं। चाहें तो ड्रेस से मैचिंग गोटा स्टाइल हेयरस्टाइल बनाएं।
अगर आपको बालों को खुला रखना पसंद नहीं हैं तो नवरात्रि पर ऐसी ट्रेडिशनल फ्लोरल एसेसरीज बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा।
अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं तो नवरात्रि डेट में इस तरह की वेवी कर्ल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल देखने में खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है।
ऐसी 5 मिनट वाली हेयर स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं। आप सादा साड़ी पर इस तरह की गजरा बन स्लीक हेयर स्टाइल चुनेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी।
आप साड़ी, जींस या सूट पहन रही हैं तो इस तरह की मैसी बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। ये आपको फेस को हाईलाइट करेगी। साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है।