हैवी हेयरडू को No! नवरात्रि में बनाएं मलाइका सी 7 हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Mar 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्लीक हाई बन हेयरस्टाइल
हर तरह की ड्रेस पर आप मलाइका अरोड़ा जैसी स्लीक हाई बन हेयर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको ऑफिस की पार्टी में क्लासी और एलीगेंट लुक पाने में मदद मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा स्टाइल हेयरस्टाइल
इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के बाद आपका लुक बेहद ही अलग और अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके लिए आप गोटा या रिबिन ले सकती हैं। चाहें तो ड्रेस से मैचिंग गोटा स्टाइल हेयरस्टाइल बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल एसेसरीज बन हेयरस्टाइल
अगर आपको बालों को खुला रखना पसंद नहीं हैं तो नवरात्रि पर ऐसी ट्रेडिशनल फ्लोरल एसेसरीज बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
वेवी कर्ल हेयर स्टाइल
अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं तो नवरात्रि डेट में इस तरह की वेवी कर्ल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल देखने में खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है।
Image credits: Facebook
Hindi
गजरा बन स्लीक हेयर स्टाइल
ऐसी 5 मिनट वाली हेयर स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं। आप सादा साड़ी पर इस तरह की गजरा बन स्लीक हेयर स्टाइल चुनेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
मैसी बन हेयर स्टाइल
आप साड़ी, जींस या सूट पहन रही हैं तो इस तरह की मैसी बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। ये आपको फेस को हाईलाइट करेगी। साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है।