भारी झुमके-गहनों की नहीं जरूरत! 5 मटैलिक बैग लेकर दिखेंगी रॉयल सेठानी!
Hindi

भारी झुमके-गहनों की नहीं जरूरत! 5 मटैलिक बैग लेकर दिखेंगी रॉयल सेठानी!

पोटली मटैलिक बैग
Hindi

पोटली मटैलिक बैग

अगर आप अपने सिंपल से लुक को ग्लिटरी शेड देना चाहती हैं तो उसके लिए साधारण के बजाय मटेलिक बैग चुनें। हाथों में आप पोटली मटेलिक बैग कैरी करके खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: social media
लेदर मटैलिक शेड स्लिंग बैग
Hindi

लेदर मटैलिक शेड स्लिंग बैग

अगर लेदर बैग पसंद हैं तो आप मटेलिक शेड वाले लेदर बैग 1500 रु में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। जिनमें ब्रॉन्ज और गोल्डन के साथ ही सिल्वर शेड भी आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: social media
बीडेड फ्रिंज बैग
Hindi

बीडेड फ्रिंज बैग

बीडेड फ्रिंज बैग एथनिक लुक के साथ ही वेस्टर्न लुक में भी परफेक्ट मैच देते हैं। हर लड़की की अलमारी में ऐसा एक बैग जरूर होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर क्लच

सिल्वर क्लच किसी पुराने जमाने के शाही लुक की याद दिलाता है। ऐसे बैग आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप सिल्वर आउटफिट के साथ सिल्वर बैग पेयर कर तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन ब्यूटीफुल केज बैग

गोल्डन ब्यूटीफुल केज बैग काफी फैंसी है। कॉलेज गर्ल्स इस तरह के बैग किसी खास ओकेशन के लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मैटल हैंड केज

मेटल हैंड केज बैग में व्हाइट ब्यूटीफुल स्टोन वर्क के साथ ही पर्ल वर्क भी दिख रहा है। तो जल्द ही सिंपल बैग को रिप्लेस कर मटैलिक फैंसी बैग खरीद लें।

Image credits: social media

बेटी जान के लिए स्टाइलिश+Comfortable फैन्सी सैंडल, 7 शानदार डिजाइन्स

गर्मियों में दिखेंगी बेहद स्टनिंग, Crop Top के साथ लुक बनाएं फैबुलस

ऑफिस के लिए ट्राई करें 8 अजरक प्रिंट साड़ी, पाएं Effortless Elegance

तन ठंडा तो मन चंगा! चिलचिलाती गर्मी में चुनें 7 Cotton Blouse