अगर आप अपने सिंपल से लुक को ग्लिटरी शेड देना चाहती हैं तो उसके लिए साधारण के बजाय मटेलिक बैग चुनें। हाथों में आप पोटली मटेलिक बैग कैरी करके खूबसूरत दिखेंगी।
अगर लेदर बैग पसंद हैं तो आप मटेलिक शेड वाले लेदर बैग 1500 रु में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। जिनमें ब्रॉन्ज और गोल्डन के साथ ही सिल्वर शेड भी आसानी से मिल जाएगा।
बीडेड फ्रिंज बैग एथनिक लुक के साथ ही वेस्टर्न लुक में भी परफेक्ट मैच देते हैं। हर लड़की की अलमारी में ऐसा एक बैग जरूर होना चाहिए।
सिल्वर क्लच किसी पुराने जमाने के शाही लुक की याद दिलाता है। ऐसे बैग आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप सिल्वर आउटफिट के साथ सिल्वर बैग पेयर कर तारीफ पा सकती हैं।
गोल्डन ब्यूटीफुल केज बैग काफी फैंसी है। कॉलेज गर्ल्स इस तरह के बैग किसी खास ओकेशन के लिए कैरी कर सकती हैं।
मेटल हैंड केज बैग में व्हाइट ब्यूटीफुल स्टोन वर्क के साथ ही पर्ल वर्क भी दिख रहा है। तो जल्द ही सिंपल बैग को रिप्लेस कर मटैलिक फैंसी बैग खरीद लें।