चांदी की पायल को रखें साइड और पैरों में डालें 8 ट्रेंडी स्ट्रैपी सैंडल
Hindi

चांदी की पायल को रखें साइड और पैरों में डालें 8 ट्रेंडी स्ट्रैपी सैंडल

स्ट्रैपी फ्लैट सैंडल
Hindi

स्ट्रैपी फ्लैट सैंडल

अगर आप पायल नहीं पहनती हैं, लेकिन पैरों को ट्रेंडी लुक देना है, तो इस तरीके की स्ट्रैप वाली फ्लैट चप्पल चुन सकती हैं। जिसमें एंकल पर स्ट्रैप को रेप करने का पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
गोल्डन फ्लैट्स स्ट्रैपी चप्पल
Hindi

गोल्डन फ्लैट्स स्ट्रैपी चप्पल

आपको हील्स पहनना पसंद नहीं हैं, तो आप रेगुलर वियर में इस तरह की गोल्डन फ्लैट चप्पल भी चुनें। जिसमें जिग-जैग पैटर्न देकर ऊपर एक गोल्डन स्ट्रैप दिया है।

Image credits: Pinterest
गोल्डन स्टड्स चप्पल
Hindi

गोल्डन स्टड्स चप्पल

ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए आप वेस्टर्न वियर पर इस तरह की बैंड वाली चप्पल ले सकती हैं। जिसमें गोल्डन स्टड्स स्ट्रैप पर आगे और ऊपर भी लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट बीड्स डिजाइन चप्पल

आप किसी पुरानी फिल्प-फ्लॉप चप्पल को रीक्रिएट भी कर सकती हैं। इस तरह से गोल्डन कलर के राउंड कॉइन डिजाइन अपनी चप्पल के आगे स्टिक करें और ऊपर बैंड में भी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैपी पेंसिल हील सैंडल

ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए आप गोल्डन स्ट्रैपी पेंसिल हील सैंडल्स भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर की स्ट्रैप एंकलेट की तरह दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक हील सैंडल

गोल्डन कलर में आप इस तरह की ब्लॉक हील सैंडल भी खरीद सकती हैं। जिसमें फ्रंट में क्रिस क्रॉस पैटर्न की स्ट्रैप्स दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राउन+गोल्डन स्ट्डस सैंडल

ब्राउन कलर के बेस में आप हाई हील सैंडल भी चुन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में क्रॉस पैटर्न दिए हुए हैं और बीच में गोल्डन प्वाइंटेड स्टड्स भी लगे हैं।

Image credits: Pinterest

हैवी हेयरडू को No! नवरात्रि में बनाएं मलाइका सी 7 हेयरस्टाइल

भारी झुमके-गहनों की नहीं जरूरत! 5 मटैलिक बैग लेकर दिखेंगी रॉयल सेठानी!

बेटी जान के लिए स्टाइलिश+Comfortable फैन्सी सैंडल, 7 शानदार डिजाइन्स

गर्मियों में दिखेंगी बेहद स्टनिंग, Crop Top के साथ लुक बनाएं फैबुलस