अगर आप पायल नहीं पहनती हैं, लेकिन पैरों को ट्रेंडी लुक देना है, तो इस तरीके की स्ट्रैप वाली फ्लैट चप्पल चुन सकती हैं। जिसमें एंकल पर स्ट्रैप को रेप करने का पैटर्न दिया हुआ है।
आपको हील्स पहनना पसंद नहीं हैं, तो आप रेगुलर वियर में इस तरह की गोल्डन फ्लैट चप्पल भी चुनें। जिसमें जिग-जैग पैटर्न देकर ऊपर एक गोल्डन स्ट्रैप दिया है।
ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए आप वेस्टर्न वियर पर इस तरह की बैंड वाली चप्पल ले सकती हैं। जिसमें गोल्डन स्टड्स स्ट्रैप पर आगे और ऊपर भी लगे हुए हैं।
आप किसी पुरानी फिल्प-फ्लॉप चप्पल को रीक्रिएट भी कर सकती हैं। इस तरह से गोल्डन कलर के राउंड कॉइन डिजाइन अपनी चप्पल के आगे स्टिक करें और ऊपर बैंड में भी लगाएं।
ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए आप गोल्डन स्ट्रैपी पेंसिल हील सैंडल्स भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर की स्ट्रैप एंकलेट की तरह दिया हुआ है।
गोल्डन कलर में आप इस तरह की ब्लॉक हील सैंडल भी खरीद सकती हैं। जिसमें फ्रंट में क्रिस क्रॉस पैटर्न की स्ट्रैप्स दी हुई है।
ब्राउन कलर के बेस में आप हाई हील सैंडल भी चुन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में क्रॉस पैटर्न दिए हुए हैं और बीच में गोल्डन प्वाइंटेड स्टड्स भी लगे हैं।