नई बहू की ससुराल में पहली नवरात्रि, पहनें New Designs हैवी Lac Bangles
Hindi

नई बहू की ससुराल में पहली नवरात्रि, पहनें New Designs हैवी Lac Bangles

1. डिजाइनर लाख कंगन
Hindi

1. डिजाइनर लाख कंगन

नवरात्रि पूजा के दौरान नई बहू लाख के डिजाइनर कंगन कैरी कर सकती हैं। लाल-पीला और मरून कंगन के साथ बीच में कलरफुल बारीक मोती जड़े कंगन काफी स्टाइलिश लुक देंगे।

Image credits: pinterest
2. नग लगे कंगन
Hindi

2. नग लगे कंगन

नग लगे लाख के कंगन भी खूब डिमांड में हैं। डार्क हरे रंग के चौड़े कंगन में अलग-अलग डिजाइन के नग लगे और फूल वाली डिजाइन बनी हैं। ये हाथों में बहुत खूबसूरत दिखते हैं।

Image credits: pinterest
3. लाल-पीले नग वाले कंगन
Hindi

3. लाल-पीले नग वाले कंगन

लाल-पीले कलर के कंगन हमेशा से सुहागनें पहनना पसंद करती हैं। इसमें लाल-पीले कंगनों का शानदार सेट बना है। साथ ही इन पर बारीक नग और गोल्डन मोतियों से काम किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कुंदन लगे कंगन

कुंदन लगे कंगन पहनते ही हाथों की रंगत बदल जाती है। हल्के पीले रंग के इन कंगन में सफेद और गोल्डन नग लगे हैं, साथ ही डार्क हरे रंग के कंगन के साथ इन्हें मैच किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फैन्सी कंगन

फैन्सी कंगन नई नवेली दुल्हन खूब पहनना पसंद करती हैं। इस सेट में शानदार डार्क ग्रीन कलर के कंगन को बारीक नग लगे कंगन के साथ सेट किया है। इसमें गोल्डन सितारे और सफेद कुंदन लगे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सितारे जड़े कंगन

गोल्डन सितारों से जडे कंगन भी हाथों को खूबसूरत बना लेते हैं। इन कंगनों पर बड़े-बड़े गोल्डन सितारें लगे हैं। इनके साथ लाल बारीक मोती भी जड़े हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. मल्टी कलर कंगन

मल्टी कलर कंगन लेडीज सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इन्हें किसी भी साड़ी या फिर सूट के साथ भी स्टाइल किया जा सकता हैं। इन कंगनों पर बारीक सफेद नगों से डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest

चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

Oops Moment से बचें! हाई स्लिट ड्रेस पहनने के 5 रूल्स

चांदी की पायल को रखें साइड और पैरों में डालें 8 ट्रेंडी स्ट्रैपी सैंडल

हैवी हेयरडू को No! नवरात्रि में बनाएं मलाइका सी 7 हेयरस्टाइल