चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू
Hindi

चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

पिंक शरारा लहरिया सूट
Hindi

पिंक शरारा लहरिया सूट

नवरात्रि के दिनों में आप पिंक लहरिया शरारा सूट पहनें। इसमें आप संस्कारी और सुंदर लगेंगी। घर के बड़ों का आपको आशीर्वाद मिलेगा। 

Image credits: pinterest
अंगरखा स्टाइल में लहरिया सूट
Hindi

अंगरखा स्टाइल में लहरिया सूट

अंगरखा स्टाइल की सूट बेहद क्लासिक और स्टाइलिश लुक देता है। नवरात्रि जैसे मौके पर अगर आपको कोई पारंपरिक आउटफिट चुनना हो तो आप इस तरह की लहरिया सूट सिलेक्ट करें।

Image credits: pinterest
 साइड बटन वाली सूट
Hindi

साइड बटन वाली सूट

ऑरेंज कोटा लहरिया साइड बटन वाली सूट के साथ स्ट्रेट पैंट और ऑरेंज सीक्वेंस्ड दुपट्टे में आप बेहद कमाल की लगेंगी। नवरात्रि में आप इस डिजाइन की सूट को ले सकती हैं। य

Image credits: pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल में लहरिया सूट

पूजा-पाठ के मौके पर पहनें कोटी स्टाइल में लहरिया सूट। ये आपके लिए पारंपरिक और स्टाइल दोनों लुक देगा। ये आपको 600 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फूल स्लीव्स लहरिया शरार सूट

नवरात्रि में फूल स्लीव्स लहरिया शरार सूट के दिखें स्टाइलिश और कूल। इस सूट के साथ आप हाई हिल्स कैरी करें। साथ ही हेवी इयररिंग्स पहनें तो बेहद ग्लैमरस लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली लहरिया सूट

लहरिया सूट में वैसे तो कई डिजाइन इन दिनों मार्केट में ट्रेंड कर रही है। आप भी अपने लुक को अलग और खास बनाएं।

Image credits: pinterest

Oops Moment से बचें! हाई स्लिट ड्रेस पहनने के 5 रूल्स

चांदी की पायल को रखें साइड और पैरों में डालें 8 ट्रेंडी स्ट्रैपी सैंडल

हैवी हेयरडू को No! नवरात्रि में बनाएं मलाइका सी 7 हेयरस्टाइल

भारी झुमके-गहनों की नहीं जरूरत! 5 मटैलिक बैग लेकर दिखेंगी रॉयल सेठानी!