जेठानी के सामने दिखेंगे देवरानी के ठाठ, 500 में खरीदें सतलड़ा रानीहार
Hindi

जेठानी के सामने दिखेंगे देवरानी के ठाठ, 500 में खरीदें सतलड़ा रानीहार

सतलड़ा हार+चोकर सेट
Hindi

सतलड़ा हार+चोकर सेट

ससुराल में शादी या फंक्शन में अगर आप रॉयल राजपूताना लुक अपनाना चाहती हैं, तो कुंदन का सतलड़ा हार कैरी करें। इसके ऊपर एक हैवी चोकर सेट पहनें, कानों में स्टड और माथे पर बोर लगाएं।

Image credits: Instagram
एमराल्ड सतलड़ा हार
Hindi

एमराल्ड सतलड़ा हार

सोबर और एलिगेंट लुक के लिए आप एमराल्ड स्टोन की माला भी ले सकती है, जिसमें 7 लेयर्स दिए हुए है और छोटे और बड़े एमराल्ड स्टोन लगे हैं।

Image credits: Pinterest
कुंदन सतलड़ा हार
Hindi

कुंदन सतलड़ा हार

गोल्ड बेस में आप कुंदन का लटकन वाला सतलड़ा हार भी चुन सकती हैं। जिसमें बीच में एमराल्ड के ड्रॉपलेट्स भी दिए हुए हैं। साड़ी या लहंगे पर यह नेकलेस बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी स्टोन सतलड़ा हार

लाल रंग के स्टोन वाला सतलड़ा हार भी आपकी ब्यूटी को एन्हांस करेगा। आप ग्रीन या व्हाइट कलर की साड़ी, लहंगे या सूट के ऊपर कंट्रास्ट में रेड स्टोन वाला सतलड़ा हार पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट पर्ल सतलड़ा हार

अगर आप मल्टी परपज रानी हार की तलाश में है, तो इस तरह से व्हाइट मोतियों से जड़ा हुआ सतलड़ा हार ले सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में कुंदन के ड्रॉपलेट्स दिए हुए है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ सतलड़ा हार

एमराल्ड स्टोन के साथ गोल्डन कलर के ड्रॉपलेट्स वाला सतलड़ा हार आपको एकदम रानी महारानियों सा लुक देगा। इसके साथ रेड कलर का चोकर सेट पहनें, जिसमें नीचे गोल्डन ड्रॉपलेट्स दी हुई है।

Image credits: Pinterest

5 Myanmar Hairstyle, जो बना देंगी विंटेज महारानी

Myanmar: बदल दें अपना रूप और अंदाज, ऑफिस में पहनें Burmees Skirts

नई बहू की ससुराल में पहली नवरात्रि, पहनें New Designs हैवी Lac Bangles

चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू