5 Myanmar Hairstyle, जो बना देंगी विंटेज महारानी
Hindi

5 Myanmar Hairstyle, जो बना देंगी विंटेज महारानी

एलीगेंट पगोडा बन हेयरस्टाइल
Hindi

एलीगेंट पगोडा बन हेयरस्टाइल

पगोडा बन हमेशा ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक देता है। यह क्लासिक बन होता है, जिसे चोंग ख्ये (Chong Kye) भी कहा जाता है। हेयर को स्लीक तरीके से पीछे ले जाकर घूमाकर बन बनाया जाता है।

Image credits: social media
म्यांमार रॉयल हेयरडू
Hindi

म्यांमार रॉयल हेयरडू

म्यांमार रॉयल हेयरडू (Myanmar Royal Hairdo) हमेशा महारानी वाइब देगी। इसमें बालों को बैककॉम्ब करके हाई पोनी बनाते हैं। इसे गोटा, गजरा, बीडेड एक्सेसरीज और हेडपीस से सजाएं।

Image credits: instagram
म्यांमार ब्रेडेड क्राउन हेयरस्टाइल
Hindi

म्यांमार ब्रेडेड क्राउन हेयरस्टाइल

म्यांमार ब्रेडेड क्राउन (Myanmar Braided Crown) हमेशा शाही और ट्रेडिशनल लगती है। इसके साथ म्यांमार की पारंपरिक ज्वेलरी (Hsun-ok) और हेयरपिन लगाई जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साइड स्वेप्ट रोल हेयरस्टाइल

साइड स्वेप्ट रोल (Side-Swept Roll) एक क्लासिक और विंटेज टच देगा। यह हेयरस्टाइल हॉलीवुड विंटेज वेव्स और म्यांमार टच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसमें नेट वील या हेयर ज्वेलरी लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल म्यांमार टॉपकॉट हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल म्यांमार टॉपकॉट (Traditional Myanmar Topknot) रीगल लुक देगी। यह हाई बन का एक खास रूप होता है। इसे स्लीक और टाइट लुक दिया जाता है।

Image credits: instagram

Myanmar: बदल दें अपना रूप और अंदाज, ऑफिस में पहनें Burmees Skirts

नई बहू की ससुराल में पहली नवरात्रि, पहनें New Designs हैवी Lac Bangles

चैत्र नवरात्रि में पहनें लहरिया सूट, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

Oops Moment से बचें! हाई स्लिट ड्रेस पहनने के 5 रूल्स