ताजा कली सी खिली-खिली लगेंगी आप, पहनें गुलाबी रंग के ये 8 लहंगे
Hindi

ताजा कली सी खिली-खिली लगेंगी आप, पहनें गुलाबी रंग के ये 8 लहंगे

गुलाबी लहंगे में लगे गुलाब सी प्यारी
Hindi

गुलाबी लहंगे में लगे गुलाब सी प्यारी

गुलाबी कलर लेडीज के ऊपर खूबसूरत लगता है। आप पिंक बेस में सिल्वर वर्क किया हुआ हैवी फ्लेयर लहंगा, स्ट्रैपी ब्लाउज और पिंक कलर की चुन्नी पहनें। एक बेल्ट लगाकर लहंगा लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest
सैटिन हॉट पिंक लहंगा
Hindi

सैटिन हॉट पिंक लहंगा

हॉट पिंक कलर बहुत ही वाइब्रेंट और बोल्ड होता है। आप सैटिन फैब्रिक में हॉट पिंक कलर का फ्लेयर लहंगा और चुन्नी बनवाएं। उसके साथ मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
पिंक+पर्पल कॉम्बिनेशन लहंगा
Hindi

पिंक+पर्पल कॉम्बिनेशन लहंगा

गुलाबी और बैंगनी कलर का कॉन्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है। आप जरी वर्क किया हुआ पिंक और पर्पल लहंगा चुनें। इसके साथ पिंक कलर की चुन्नी और गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट गुलाबी लहंगा

व्हाइट कलर के बेस में आप गुलाबी फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा भी किसी डे फंक्शन या पार्टी में पहन सकती हैं। इसके साथ पिक बेस में 3D फ्लोरल डिजाइन वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क गुलाबी लहंगा

गुलाबी कलर में बनारसी सिल्क लहंगा आपको ग्रेसफुल और रॉयल लुक दे सकता है। आप इसका प्लीटेड लहंगा बनवाएं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज और प्लीटेड चुन्नी पहनकर एक हैवी सा बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाउडर पिंक लहंगा

पाउडर पिंक कलर का लहंगा डे फंक्शन में आपको सोबर लुक दे सकता है। आप नेट फैब्रिक में पर्ल डिजाइन फ्लेयर लहंगा बनवाएं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की पर्ल वर्क चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक लहरिया लहंगा

जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक में लहरिया लहंगा घेरदार लगेगा। आप लहरिया प्रिंट की हाई वेस्ट स्कर्ट बनवाएं। सेम फैब्रिक का श्रग बनवाएं। इसके साथ मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest

नहीं भटकेगा शौहर की नजर-इधर उधर, जब Krisma से सूट पहन दिखाएंगी करिश्मा

सस्ती काली-सफेद साड़ी दिखने लगेगी एक्सट्रा एडवांस, 5 टिप्स से करें स्टाइल

कूल लुक+फील गुड, गर्मियों में बेस्ट हैं 7 इंग्लिश कलर जॉर्जेट Sarees

जेठानी के सामने दिखेंगे देवरानी के ठाठ, 500 में खरीदें सतलड़ा रानी हार