4 पीढ़ी का फ्यूचर सिक्योर! बेटी को दें Gold Rajwadi Bangle
Hindi

4 पीढ़ी का फ्यूचर सिक्योर! बेटी को दें Gold Rajwadi Bangle

गोल्ड रजवाड़ी बैंगल डिजाइन
Hindi

गोल्ड रजवाड़ी बैंगल डिजाइन

बेटी की विदाई में दें गोल्ड रजवाड़ी बैंगल! मीनाकारी, पर्ल वर्क, एंटीक और रॉयल डिजाइन में उपलब्ध। ये पुश्तैनी कंगन हमेशा शाही लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
मीनाकारी गोल्ड रजवाड़ी बैंगल्स
Hindi

मीनाकारी गोल्ड रजवाड़ी बैंगल्स

मीनाकारी वर्क गोल्ड बैंगल, हाथों की शोभा तो बढ़ाएगा। ये हमेशा शाही लुक देगा। आप अपनी बहू या बेटी के लिए पैसे जोड़कर ऐसे कंगन बनवा सकती हैं। ये हमेशा के लिए पुश्तैनी कंगन बन जाएगा।

Image credits: Instagram
पर्ल वर्क रजवाड़ी गोल्ड बैंगल
Hindi

पर्ल वर्क रजवाड़ी गोल्ड बैंगल

बारीक मोतियों से सजा हुआ ये रजवाड़ी गोल्डल बैंगल किसी भी लेडी के हाथों पर खूब जचेगा। आप बेटी की शादी के लिए अभी से ऐसे पर्ल वर्क बैंगल बनवा सकती हैं। ये हमेशा रॉयल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटिक रजवाड़ी गोल्ड बैंगल

एंटीक चीजों की कीमत जितनी महंगी होती है, उतना ही खूबसूरत इनके डिजाइन और पैटर्न भी होते हैं। इस तरह के एंटिक रजवाड़ी गोल्ड बैंगल सेट आपकी बेटी के ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल गोल्ड रजवाड़ी बैंगल

रजवाड़ी बैंगल का बजट महंगा होता है। सबसे यूनिक और रॉयल कलेक्शन के लिए ऐसे रूबी, स्टोन के बारीक काम वाले बैंगल आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी मीनाकारी एंटिक गोल्ड बैंगल

होने वाली दुल्हन के हाथों पर ये फैंसी मीनाकारी एंटिक गोल्ड बैंगल की डिजाइन दिखने में सुंदर लगेगी। साथ ही किसी भी तरह के चूड़ियों के साथ ये परफेक्ट मैच होंगे। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड एंटीक रजवाड़ी बैंगल

खूबसूरत एंटीक रजवाड़ी बैंगल की तलाश में हैं लेकिन पुराने डिजाइन और पैटर्न में ऐसा गोल्ड एंटीक रजवाड़ी बैंगल सेट बनवाएं। 22Kt में आप इसे तैयार कराएंगी तो हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest

कलीग पूछेगी टेलर का पता, जब सूट में बनवाएंगी Sleeves की Trendy Design

घर के चिराग को दें भगवान शिव के प्यारे और अनोखे नाम, जगत में करेगा नाम

मांगटीका की बढ़ जाएगी शान, शरारा-अनारकली संग पहनें Trendy Passa जूलरी!

ईद की ईदी देख बीवी जाएगी गले से लिपट, गिफ्ट करें Trendy Earrings