ऑफिस की लगेंगी गोरी मैम, स्टाइल करें तमन्ना भाटिया सी साड़ी
Hindi

ऑफिस की लगेंगी गोरी मैम, स्टाइल करें तमन्ना भाटिया सी साड़ी

फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी

ऑफिस की पार्टी में अगर आपको स्टाइलिश डीवा लगना है तो फिर तमन्ना के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट के साथ पर्ल नेकलेस शानदार लग रहा है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
पर्पल सिल्क साड़ी
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की साड़ी वैसे हर रंग की लड़कियों पर नहीं खिलती है। लेकिन अगर रंग गोरा है तो फिर आप तमन्ना की तरह पर्पल साड़ी पहनकर क्लासिक लुक दे सकती हैं। साड़ी संग मिनिमल मेकअप कीजिए।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
येलो गोल्डन लेस वर्क साड़ी
Hindi

येलो गोल्डन लेस वर्क साड़ी

पर्व त्योहार हो या फिर हल्दी फंक्शन आप येलो साड़ी में अदाएं बिखेर सकती हैं। येलो कलर की साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट लेस लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

मैरुन एंड गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी क्लासिक लुक देती है। अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद है तो फिर क्लोसेट में सेम पैटर्न की साड़ी शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

पर्पल सीक्वेंस साड़ी

कॉकटेल पार्टी हो या फिर रिसेप्शन आप पर्पल सीक्वेंस साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और प्लम लिप के साथ आप लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

पिंक एंड ग्रीन जरी वर्क जॉर्जेट साड़ी

नई नवेली बहुरानी जब घर में इस तरह की साड़ी पहनकर चलेगी तो सास और ननद दोनों तारीफों के पुल बांधेंगे। ग्रीन और पिंक कलर में बने इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

मिरर वर्क पिंक साड़ी

हल्की फैब्रिक पर मिरर वर्क काफी सुंदर लग रहा है। तमन्ना की तरह पिंकिस लुक पाना है तो आप सेम पैटर्न की साड़ी के साथ पिंक मेकअप करें।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram

कॉलेज फ्रेशर पार्टी में मिलेगा Miss Eve का खिताब, पहनें मंदाना करीमी से साड़ी+लहंगा

500 में 5K वाली बात! नवरात्रि पूजा के लिए Silk Kurti-Palazzo

परफेक्ट फिटिंग के साथ लुक दिखेगा Glam, चुनें 6 Plain Padded Blouse

4 पीढ़ी का फ्यूचर सिक्योर! बेटी को दें Gold Rajwadi Bangle