ऑफिस की पार्टी में अगर आपको स्टाइलिश डीवा लगना है तो फिर तमन्ना के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट के साथ पर्ल नेकलेस शानदार लग रहा है।
पर्पल कलर की साड़ी वैसे हर रंग की लड़कियों पर नहीं खिलती है। लेकिन अगर रंग गोरा है तो फिर आप तमन्ना की तरह पर्पल साड़ी पहनकर क्लासिक लुक दे सकती हैं। साड़ी संग मिनिमल मेकअप कीजिए।
पर्व त्योहार हो या फिर हल्दी फंक्शन आप येलो साड़ी में अदाएं बिखेर सकती हैं। येलो कलर की साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट लेस लगाया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
गोल्डन जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी क्लासिक लुक देती है। अगर आपको ट्रेडिशनल साड़ी पहनना पसंद है तो फिर क्लोसेट में सेम पैटर्न की साड़ी शामिल कर सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी हो या फिर रिसेप्शन आप पर्पल सीक्वेंस साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और प्लम लिप के साथ आप लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकती हैं।
नई नवेली बहुरानी जब घर में इस तरह की साड़ी पहनकर चलेगी तो सास और ननद दोनों तारीफों के पुल बांधेंगे। ग्रीन और पिंक कलर में बने इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।
हल्की फैब्रिक पर मिरर वर्क काफी सुंदर लग रहा है। तमन्ना की तरह पिंकिस लुक पाना है तो आप सेम पैटर्न की साड़ी के साथ पिंक मेकअप करें।