ईद पर अगर आप अपनी छोटी बेटी को एथेनिक ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट बूटी वाला फ्लेयर लहंगा बनवाएं। उसके साथ ग्रीन कलर का जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी पहनाएं।
बच्चियों पर इस तरह के फ्रिल वाले लहंगे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप पीच कलर का टिशू फैब्रिक में फ्लेयर लहंगा खरीद सकती हैं। इसके साथ बेल स्लीव्स वाला हैवी वर्क ब्लाउज दिया हुआ है।
मस्टर्ड येलो कलर के नेट फैब्रिक में कमर के पास एंब्रॉयडरी किया हुआ लहंगा भी आप बच्ची को पहना सकती हैं। जिसमें केप स्टाइल टॉप दिया हुआ है। इसमें बिटिया बहुत ही प्यारी लगेगी।
ईद पर आपकी बिटिया चांद का टुकड़ा लगेगी, जब आप उसे व्हाइट कलर का फ्लोरल लहंगा पहनाएंगी। इसमें मल्टी कलर फ्लावर डिजाइन और इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज है।
सी ब्लू कलर के नेट फैब्रिक में पिंक फ्लोरल डिजाइन वाला फ्लेयर लहंगा भी आप बिटिया के लिए ले सकती हैं। जिसमें लॉन्ग पैटर्न का हैवी जरकन ब्लाउज दिया हुआ है।
बच्चों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर कलमकारी प्रिंट वाला घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और ब्लैक चुन्नी स्टाइल करें।
आपके पास पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी हैं, तो आप इस तरीके का प्लीटेड लहंगा भी बनवा सकती हैं। नीचे गोल्डन चौड़े बॉर्डर का इस्तेमाल करें और कंट्रास्ट में ग्रीन ब्लाउज पहनाएं।