कम बजट में हाई ग्लैमर! 700 में चुनें BRA Cut Blouse
Other Lifestyle Mar 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सिल्वर बस्टर ब्रा Blouse Designs
सिल्वर या बेज कलर की प्लेन साड़ी को आप बिना ज्यादा एफर्ट दिए डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप सिल्वर बस्टर ब्रा Blouse Designs साथ में मैच कर पहनें। ये बहुत ग्लैम लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडरी ब्रा कट Blouse Designs
सिंपल सादा साड़ी या प्रिंटेड के साथ आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी ब्रा कट Blouse Designs चुनें। इस तरह के ब्लाउज आपको 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
सितारा वर्क ब्रा कट Blouse Designs
शिमरी सीक्विन साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप उसके साथ इस तरह का सितारा वर्क ब्रा कट Blouse Designs पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसमें खूब डीप नेक मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रा कट Blouse Designs
शोल्डर एरिया को डिफाइन करना चाहती हैं तो आपको इस तरह का हॉल्टर नेक ब्रा कट Blouse Designs चुनना चाहिए। इसके साथ आप गले में फैंसी चोकर हार पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वीनेक ब्रा कट Blouse Designs
बोल्ड लुक के साथ सेसी स्टाइल चाहिए तो फिर इस तरह का स्टनिंग डीप वीनेक ब्रा कट Blouse Designs चुनें। इसे जब आप शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनेगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ मून ब्रा कट Blouse Designs
फुल ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह का हाफ मून ब्रा कट Blouse Designs खरीदें। ऑनलाइन आपको ऐसे पैटर्न 700 की रेंज में मिल जाएंगे। आपके वार्डरोब में एक पीस ऐसा भी होना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
कट स्लीव Bra Blouse Designs
ज्यादा बोल्ड स्टाइल नहीं चाहती हैं तो आपको ऐसा कट स्लीव Bra Blouse Designs आजमाना चाहिए। इस तरह के पैटर्न समर फ्रेंडली हैं और इनको कैरी करना भी काफी आसान रहता है।