सिल्वर या बेज कलर की प्लेन साड़ी को आप बिना ज्यादा एफर्ट दिए डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप सिल्वर बस्टर ब्रा Blouse Designs साथ में मैच कर पहनें। ये बहुत ग्लैम लगेगा।
सिंपल सादा साड़ी या प्रिंटेड के साथ आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी ब्रा कट Blouse Designs चुनें। इस तरह के ब्लाउज आपको 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
शिमरी सीक्विन साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप उसके साथ इस तरह का सितारा वर्क ब्रा कट Blouse Designs पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसमें खूब डीप नेक मिल जाएंगे।
शोल्डर एरिया को डिफाइन करना चाहती हैं तो आपको इस तरह का हॉल्टर नेक ब्रा कट Blouse Designs चुनना चाहिए। इसके साथ आप गले में फैंसी चोकर हार पहन सकती हैं।
बोल्ड लुक के साथ सेसी स्टाइल चाहिए तो फिर इस तरह का स्टनिंग डीप वीनेक ब्रा कट Blouse Designs चुनें। इसे जब आप शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनेगी तो कमाल लगेंगी।
फुल ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह का हाफ मून ब्रा कट Blouse Designs खरीदें। ऑनलाइन आपको ऐसे पैटर्न 700 की रेंज में मिल जाएंगे। आपके वार्डरोब में एक पीस ऐसा भी होना चाहिए।
ज्यादा बोल्ड स्टाइल नहीं चाहती हैं तो आपको ऐसा कट स्लीव Bra Blouse Designs आजमाना चाहिए। इस तरह के पैटर्न समर फ्रेंडली हैं और इनको कैरी करना भी काफी आसान रहता है।