ईद पर आप सटल मेकअप लुक चुन सकती हैं। सूट के साथ नेचुरल मेकअप काफी खूबसूरत लगता है। अदिति भाटिया से आप मेकअप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अदिति भाटिया का मेकअप लुक नेचुरल और ग्लोइंग रहता है। लाइटवेट फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं। कंसीलर से डार्क सर्कल्स और दाग को कवर करें। सेटिंग पाउडर लगाकर फाउंडेशन को लॉक करें।
पीच या रोज़ी ब्लश लगाकर चेहरे पर फ्रेश लुक लाएं। हाइलाइटर को नाक, गालों और ब्रोज़ बोन पर लगाएं ताकि फेस ब्राइट दिखे।
EID के मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल सूट या शरारा पहनने वाली हैं, तो आई मेकअप खास होना चाहिए।विंग्ड या कैट-आई आईलाइनर लगाएं। पिंक आईशैडो अप्लाई करें। मस्कारा से आईलैशेस को वॉल्यूम दें।
अगर आपका आई मेकअप हैवी है तो न्यूड या पिंक लिपस्टिक लगाएं। ।लिपस्टिक के ऊपर ग्लॉस लगाकर उसे और ग्लैमरस बना सकती हैं। हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।
अगर आप ओपन हेयर चाहती हैं तो सॉफ्ट कर्ल्स बना सकती हैं। आप चाहें तो सूट पर ढीली चोटी बनाकर अदिति की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं।