Hindi

ईद में दिखेंगी रॉयल+क्लासी, पहनें Tere Bin की मीरब से Pakistani Suit

Hindi

सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट

सीक्वेंस वर्क में ये अनारकली सूट की लेटेस्ट डिजाइन आपको देगी मीरब की तरह स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देगी। अनारकली सूट में खूबसूरत फ्लोरल और सीक्वेंस का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडेड लॉन्ग पाकिस्तानी सूट

लॉन्ग एंब्रॉयडरी पाकिस्तानी सूट की ये डिजाइन ईद में नई नवेली दुल्हन के लिए काफी खूबसूरत है। पेस्टल कलर की ये सूट आपको बनाएगी ईद में चांद का टुकड़ा।    

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर्ड पेंट एंड सूट

फ्लेयर्ड पेंट सूट की ये सिंपल और सोबर डिजाइन ईद के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इस सूट के स्लीव नेक और पूरे बॉडी में एंब्रॉयडरी का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो स्टाइल सूट

ईद के जश्न को दोगुना करना चाहती हैं, तो प्लाजो सूट की ये स्टाइलिश डिजाइन न सिर्फ आपको क्लासी लुक देगी बल्कि पहनने में कंफर्टेबल भी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट गाउन स्टाइल सूट

वेलवेट फैब्रिक आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, वेलवेट का कोई भी सूट आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ीदार अनारकली

ईद के जश्न को बढ़ाना है तो मीरब की अनारकली चूड़ीदार सूट पहन सकती हैं। चूड़ीदार अनारकली सूट की ये खूबसूरत ऑफ व्हाइट कलर आपके ऊपर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram

Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन 9 रंग की साड़ी पहन, लगेंगी देवी स्वरूपा

ईद पर अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चांदबाली

Eid पर करें चांदी सा ग्लो, ट्राई करें सजल अली+हानिया आमिर से मेकअप

बेटी हो या बेटा, ये अनोखे नाम और उनके प्यारे अर्थ सबको आएंगे पसंद