कोड सेट की अब नई और फैन्सी रेंज मार्केट में आ गई है। अब सिम्पल नहीं बल्कि हैवी वर्क और क्लासी प्रिंट कोड सेट डिमांड में हैं। लेडीज को शिमरी मरून कोड सेट काफी पसंद आ रहा है।
फेस्टिव सीजन शुरू हो गए हैं, ऐसे में चमकीला कोड सेट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इसमें गोल्डन-सिल्वर चमक मिक्स है, साथ ही टॉप में बड़ी कॉलर भी है। इससे लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।
स्लीवलेस हैवी वर्क कोड सेट भी इन दिनों काफी डिमांड में हैं। इस ऑफ व्हाइट कोड सेट में सेल्फ कलर के धागों से बारीक काम किया है, जो काफी शानदार लग रहा है।
प्रिंटेड साइनिंग वाले कोड सेट भी लेडीज पहनना पसंद कर रही हैं। इसमें टॉप-बॉटम के कलर में थोड़ा सा डिफरेंस है और प्रिंट शानदार बनी हैं। इसे इनहाउस इवेंट में पहन सकते हैं।
सिल्वर कोड सेट ईद पर स्टाइल किया जा सकता है। ये सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इसके टॉप में हैवी वर्क है और बॉटम में सिल्वर धागों से जालीदार वर्क किया है।
फ्लावर प्रिंट कोड सेट यंग गर्ल्स खूब पसंद कर रही हैं। मलमल फैब्रिक से बने इस कोड सेट पर डिफरेंट कलर के शानदार फ्लावर प्रिंट बनी हैं और ये पहनने पर क्लासी लुक देता है।
प्रिंटेड सिल्वर वर्क कोड सेट की खूब डिमांड हैं। ब्लैक कलर के इस कोड सेट में प्रिंट बनी है और सिल्वर धागों में काम किया हुआ है। इसे कैरी पर आप महफिल की शान बन जाएंगी।