आ गए मैन्स के लिए New Design Shirts, समर में पहनें और फील करें कूल-कूल
Hindi

आ गए मैन्स के लिए New Design Shirts, समर में पहनें और फील करें कूल-कूल

1. लीफ प्रिंट शर्ट
Hindi

1. लीफ प्रिंट शर्ट

गर्मियों में मैन्स फैशन में चेंज हुआ है। मार्केट में समर वियर के हिसाब से नई शर्ट्स आई हैं, जिन्हें मैन्स पहनकर कूल फील कर सकते हैं। लीफ प्रिंट की ये शर्ट इन काफी डिमांड में है।

Image credits: vestirio_instagram
2. ज्योमेट्री प्रिंट शर्ट
Hindi

2. ज्योमेट्री प्रिंट शर्ट

मर्द ज्योमेट्री प्रिंट शर्ट भी पहनना पसंद करते हैं। इस लाइट रेड कलर की शर्ट पर व्हाइट से शानदार ज्योमेट्री डिजाइन बनी है। इसे समर में आप ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: vestirio_instagram
3. स्ट्रैप प्रिंट शर्ट
Hindi

3. स्ट्रैप प्रिंट शर्ट

स्ट्रैप प्रिंट शर्ट भी समर में काफी ट्रेंड में रहती हैं। डार्क-लाइट कलर की स्ट्रैप वाली ये शर्ट को आउटिंग या फिर पिकनिक पर कैरी कर सकते है। ये अच्छा लुक देंगी।

Image credits: vestirio_instagram
Hindi

4. प्रिंटेड शर्ट

प्रिंटेड शर्ट की भी मार्केट में जमकर डिमांड है। इस व्हाइट शर्ट पर पर्पल और इंग्लिश डार्क ग्रीन कलर से प्रिंट बनी है, जो काफी ग्रेसफुल लुक देगी।

Image credits: vestirio_instagram
Hindi

5. व्हाइट बेस शर्ट

व्हाइट बेस प्रिंटेड शर्ट यंग ब्वॉय ज्यादा पहनना पसंद करते हैं। इस शर्ट पर लाइट पिंक और फिरोजी कलर से फ्लावर प्रिंट बनी है। लुक वाइज ये काफी सोबर दिखती हैं।

Image credits: vestirio_instagram
Hindi

6. जंगल प्रिंट शर्ट

जंगल प्रिंट शर्ट का ट्रेंड भी बहुत ज्यादा है। इस प्रिंट की शर्ट पिकनिक या फिर आउटिंग पर जाते वक्त मैन्स स्टाइल कर सकते हैं। इस प्रिंट में कई डिफरेंट कलर्स की शर्ट अवेलेबल हैं।

Image credits: vestirio_instagram
Hindi

7. एनिमल प्रिंट शर्ट

एनिमल प्रिंट शर्ट का क्रेज भी मर्दों में काफी है। इस रेड कलर शर्ट में बड़े-बड़े फूलों के साथ एनिमल प्रिंट बनी है। ये कैरी करने पर सोबर लुक देती हैं।

Image credits: vestirio_instagram

प्रेग्नेंसी में भी दिखेंगी गॉर्जेस, पहनें मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट

छोटी बहू पर बड़ी जेठानी का होगा रौब, पहनें Kajal Pisal सी 8 साड़ी

किटी पार्टी में बिखेरे फैशन का जलवा, पहनें नई डिजाइन की पफ ब्लाउज

सिम्पल को कहें No, पहनें New+फैन्सी Co-ord Sets, देखें लेटेस्ट Designs