Hindi

जमाई बाबू भी कहेंगे Mashallah! बेटी को पहनाएं Krystle से सूट

Hindi

सिल्वर एंब्रायडरी अनारकली सूट

ईद केपर अगर आप चांदी सा चमकना चाहती है तो फिर क्रिस्टल का ये सिल्वर एंब्रायडरी अनारकली बेस्ट ऑप्शन है। नेट के अनारकली सूट पर हैवी स्टोन का काम है। दुपट्टे पर भी जरी वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरदोजी वर्क क्लासी ब्लैक सूट

अगर आपको एक रॉयल लुक चाहिए तो फिर ब्लैक सूट जरूर क्लोसेट में रखें। पूरे सूट पर जरदोजी का काम है। दुपट्टे पर भी वर्क है। इसे ईद के ओकेजन पर पहनकर आप चांद लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लेयर्ड शरारा सूट डिजाइन

गर्ल्स पर इस तरह का नेट सूट डिजाइन परफेक्ट लगेगा। पिंक सिल्क सूट के साथ एक्ट्रेस ने फ्लेयर्ड शरारा पैंट पहना है। सूट पर थ्रेड और पर्ल का बारीक वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन चिकनकारी सूट सेट

नवाबी स्टाइल के लिए आप इस तरह का एवरग्रीन चिकनकारी सूट सेट भी पहन कर सकती हैं। ईद पर पहनने के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है। इसे पेस्टल कलर शेड में चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी सिल्क शरारा सूट

आप ईद की पार्टी में आइवरी कलर का सिल्क सूट पहनकर लोगों का दिल चुरा सकती हैं। इस सूट पर कमला की जरी जरी का काम है। ऐसे सूट के साथ मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: Instagram

मंजनू की लगेंगी मॉर्डन लैला, पहनें रश्मिका मंदाना साड़ी डिजाइंस

Digital Print में लगें दुर्गा! पूजा में पहनें 7 भवानी प्रिंट साड़ी

आ गए मैन्स के लिए New Design Shirts, समर में पहनें और फील करें कूल-कूल

प्रेग्नेंसी में भी दिखेंगी गॉर्जेस, पहनें मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट