फ्रंट ब्रेड के साथ बैक में चोटी, ब्रेड, बन या फिर पोनीटेल बनाएं और पाएं स्टेंडर्ड और स्टाइलिश लुक। ये हेयरस्टाइल बनाने में सिंपल और सरल है।
हेयरस्टाइल में ये स्लीक बन, ब्रेड और पोनीटेल काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है। स्लीक बन हेयर लुक आपको काफी डिसेंट स्टाइल और ग्लैम देगा।
ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ ये गजरा लगाने का ट्रेंड सोशल मीडिया में काफी ज्यादा है। इस हेयरस्टाइल को आप सूट, शरारा-गरारा और पाकिस्तानी सूट के साथ बना सकते हैं।
पाकिस्तानी सूट में चाहिए एलिगेंट और स्टाइलिश लुक तो आप इस लूज ब्रेडेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल सिंपल सोबर और बनाने में आसान भी है।
गजरा बन हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे आप गरारा, शरारा और अनारकली समेत कई आउटफिट के साथ करें और
लॉन्ग ब्रेडेड हेयरस्टाइल की खूबसूरती कुछ और ही है, ये आपके लंबे बालों को न सिर्फ खूबसूरत बनाएगी, बल्कि ये आपके आउटफिट को स्टाइलिश लुक देगी।