अगर आपके बाल लंबे हैं तो आमना शरीफ जैसे लॉन्ग ब्रेड बनाकर परांदा लगा सकती हैं। साड़ी हो या फिर लहंगा, लंबे बालों में ब्रेड स्टाइल चार चांद लगा देगी।
बालों को वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल करना है तो आप मेसी हेयर क्रिएट कर सकती हैं। इसे बनाना बेहद सरल होता है।
बालों को स्टाइल करने का ज्यादा समय नहीं है तो आप सिर्फ एक पोनीटेल बनाएं, जो कि मिनटों में तैयार हो जाएगी।
रिबन हेयर स्टाइल सिर्फ बच्चे नहीं करते बल्कि बड़ों पर भी रिबन खूबसूरत लगते हैं। आप ब्लैक कलर का रिबन जरूर रखें, जिससे हाफ पोनीटेल क्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आगे बैंक्स जरूर रखें। हल्के बैग्स हेयरस्टाइल वेस्टर्न लुक में खूबसूरत लगेंगे।
लंबे बालों को जेल लगाकर हल्का सा कर्ल कर लें। ऐसी हेयर स्टाइल बनाना काफी आसान होता है और मिनटों में खूबसूरत लुक दिखने लगता है।