गणगौर पर काजोल जैसी पीले रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में पीले के साथ गोल्डन शेड है और सेल्फ डिजाइन की बूटियां भी बनी हैं।
चमकीली साड़ी भी फेस्टिव सीजन में लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस लाइट-डार्क ब्राउन साड़ी में चमक लगी है, जो पहनने पर सोबर लुक देती है।
गोटा पत्ती वर्क वाली साड़ियों की त्योहारी सीजन में डिमांड रहती है। पिच कलर की इस साड़ी में मेटैलिक कलर की बॉर्डर लगी है। साथ ही गोटा पत्ती से डिजाइन और मिरर वर्क भी किया है।
सितारा वर्क साड़ी भी लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस मजेंटा कलर की नेट की साड़ी में गोल्डन सितारों से पतली बॉर्डर बनी है। इसके साथ ही पूरी साड़ी पर सितारों ने बेल-बूटियां बनी हैं।
डबल कलर की बारीक कोर वाली साड़ी भी फेस्टिव सीजन में स्टाइल की जा सकती हैं। इस साड़ी में डार्क जरी की कोर लगी और हल्का वर्क भी किया हुआ है।
त्योहारों पर हैवी प्रिंटेड पल्लू साड़ी भी ग्रेसफुल लुक देती हैं। लाइट ऑरेंज कलर की इस साड़ी में शानदार डिजाइन की बॉर्डर बनी है। पल्लू पर बड़ी-बड़ी पत्तियां और बेले बनी हैं।
फ्लावर प्रिंट सिल्क साड़ी भी इन हाउस इवेंट में पहनी जा सकती है। इस पूरी साड़ी में फ्लावर प्रिंट के साथ बेले बनी हैं। साथ ही प्लेन बॉर्डर भी है।