छोटी बहू के मोहल्ले में होंगे चर्चे, गणगौर पर सास दें काजोल सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Mar 31 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. गोल्डन बॉर्डर साड़ी
गणगौर पर काजोल जैसी पीले रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी में पीले के साथ गोल्डन शेड है और सेल्फ डिजाइन की बूटियां भी बनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. चमकीली साड़ी
चमकीली साड़ी भी फेस्टिव सीजन में लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस लाइट-डार्क ब्राउन साड़ी में चमक लगी है, जो पहनने पर सोबर लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
3. गोटा पत्ती वर्क साड़ी
गोटा पत्ती वर्क वाली साड़ियों की त्योहारी सीजन में डिमांड रहती है। पिच कलर की इस साड़ी में मेटैलिक कलर की बॉर्डर लगी है। साथ ही गोटा पत्ती से डिजाइन और मिरर वर्क भी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
4. सितारा वर्क साड़ी
सितारा वर्क साड़ी भी लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस मजेंटा कलर की नेट की साड़ी में गोल्डन सितारों से पतली बॉर्डर बनी है। इसके साथ ही पूरी साड़ी पर सितारों ने बेल-बूटियां बनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. डबल कलर कोर साड़ी
डबल कलर की बारीक कोर वाली साड़ी भी फेस्टिव सीजन में स्टाइल की जा सकती हैं। इस साड़ी में डार्क जरी की कोर लगी और हल्का वर्क भी किया हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
6. हैवी प्रिंटेड पल्लू साड़ी
त्योहारों पर हैवी प्रिंटेड पल्लू साड़ी भी ग्रेसफुल लुक देती हैं। लाइट ऑरेंज कलर की इस साड़ी में शानदार डिजाइन की बॉर्डर बनी है। पल्लू पर बड़ी-बड़ी पत्तियां और बेले बनी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. फ्लावर प्रिंट साड़ी
फ्लावर प्रिंट सिल्क साड़ी भी इन हाउस इवेंट में पहनी जा सकती है। इस पूरी साड़ी में फ्लावर प्रिंट के साथ बेले बनी हैं। साथ ही प्लेन बॉर्डर भी है।