Hindi

कहां है दुकान पूछेगी सास, नई बहू पहनें सुरभि चंदना से ट्रेंडी इयरिंग्स

Hindi

1. हैवी स्टोन इयरिंग्स

त्योहार सीजन में हैवी इयरिंग्स पहनने का ट्रेंड काफी फेमस है। इस मौके पर ओशन ग्रीन कलर के व्हाइट मोती लगे इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। लुक वाइज ये काफी शानदार लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. सफेद नग इयरिंग्स

सफेद नग गोल्डन इयरिंग्स हर उम्र की लेडीज पहनना पसंद करती हैं। इस हैवी इयरिंग्स में गोल्डन के साथ सफेद मोतियों को सेट किया गया है। इन्हें त्योहारों पर पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. सिल्वर इयरिंग्स

सिल्वर इयरिंग्स भी सूट-साड़ी या फिर लहंगा पर एकदम परफेक्ट लुक देते हैं। इस तरह के इयरिंग्स फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. लटकन वाले इयरिंग्स

लटकन वाले इयरिंग्स फेस की चमक बदल देते हैं। इसमें सफेद मोतियों की ढेरों लटकन लगी हैं। इन्हें साड़ी या लहंगा के साथ स्टाइल करने से क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

5. फैन्सी इयरिंग्स

यंग गर्ल्स फैन्सी इयरिंग्स की दीवानी है। इस इयरिंग्स में चांद बाली के साथ झुमकी भी लगी है। इन्हें साड़ी के साथ पहना जा सकता है। इससे फेसकट खिला-खिला दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

6. हैवी सिल्वर इयरिंग्स

गोल और बड़े फेस वाली लेडीज हैवी सिल्वर इयरिंग्स पहनें, इससे उनका लुक एकदम क्लासी लगेगा। इसमें बड़ी सिल्वर झुमकी और घुंघरू भी लगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. मोती लटकन इयरिंग्स

मोती लटकन इयरिंग्स की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है। दिखने में सिम्पल ये इयरिंग्स शानदार लुक देते है। इन्हें साड़ी के साथ इन हाउस फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: instagram

कम हाइट का नहीं रहेगा मलाल! चुनें Patralekhaa से 6 सूट डिजाइन

जरी-जरदोजी छोड़ 2000 में खरीद लें ये गोटा पट्टी लहंगा, हल्के लहंगे भी लगेंगे रजवाड़ी

गर्मियों में भी बरकरार रहेगा स्टाइल, ट्राइ करें ट्रेंडी अनारकली सूट

छोटी बहू के मोहल्ले में होंगे चर्चे, गणगौर पर सास दें काजोल सी 7 साड़ी