कम हाइट की लड़कियां पत्रलेखा जैसे सिल्क सूट पहन सकती हैं। शरारा संग सिल्क सूट में बूटी वर्क दिख रहा है। पिस्ता ग्रीन सूट किसी भी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।
सफेद पटियाला सूट के साथ वेलवेट काले दुपट्टे में पत्रलेखा किसी रॉयल महारानी जैसी सुंदर दिख रही हैं।
ब्लू, पीच कुर्ता और येलो दुपट्टे का कॉम्बिनेशन फ्रेशनेश का एहसास दिला रहा है। आप भी गोटापट्टी दुपट्टा संग पत्रलेखा सा सूट पहन इतराएं।
अगर हाइट छोटी है तो भी आप शॉर्ट सूट पहन सकती हैं। शॉर्ट शूट के साथ पटियाला वियर करें। एंब्रॉयडरी वर्क सूट में पटियाला छोटी हाइट को भी बड़ा दिखता है।
पत्रलेखा का शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट और कंट्रास्ट लाल दुपट्टा उन्हें हिरोइन सा सुंदर दिखा रहा है। आप एक्ट्रेस की तरह सूट संग ब्रेड बनाकर पंजाबी कुड़ी दिख सकती हैं।
गर्मी के मौसम में आप हल्के प्रिंट वाले सूट पहनें। कॉटन सफेद दुपट्टे संग उसे सजाएं। खूबसूरती 2 गुना बढ़ जाएगी।