कम हाइट का नहीं रहेगा मलाल! चुनें Patralekhaa से 6 सूट डिजाइन
Other Lifestyle Mar 31 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पत्रलेखा का सिल्क सूट डिजाइन
कम हाइट की लड़कियां पत्रलेखा जैसे सिल्क सूट पहन सकती हैं। शरारा संग सिल्क सूट में बूटी वर्क दिख रहा है। पिस्ता ग्रीन सूट किसी भी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
सफेद पटियाला सूट
सफेद पटियाला सूट के साथ वेलवेट काले दुपट्टे में पत्रलेखा किसी रॉयल महारानी जैसी सुंदर दिख रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट कलर सिल्क सूट
ब्लू, पीच कुर्ता और येलो दुपट्टे का कॉम्बिनेशन फ्रेशनेश का एहसास दिला रहा है। आप भी गोटापट्टी दुपट्टा संग पत्रलेखा सा सूट पहन इतराएं।
Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi
येलो पटियाला एंब्रॉयडरी सूट
अगर हाइट छोटी है तो भी आप शॉर्ट सूट पहन सकती हैं। शॉर्ट शूट के साथ पटियाला वियर करें। एंब्रॉयडरी वर्क सूट में पटियाला छोटी हाइट को भी बड़ा दिखता है।
Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi
शॉर्ट डोरी पटियाला सूट
पत्रलेखा का शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट और कंट्रास्ट लाल दुपट्टा उन्हें हिरोइन सा सुंदर दिखा रहा है। आप एक्ट्रेस की तरह सूट संग ब्रेड बनाकर पंजाबी कुड़ी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सूट
गर्मी के मौसम में आप हल्के प्रिंट वाले सूट पहनें। कॉटन सफेद दुपट्टे संग उसे सजाएं। खूबसूरती 2 गुना बढ़ जाएगी।