कम हाइट का नहीं रहेगा मलाल! चुनें Patralekhaa से 6 सूट डिजाइन
Hindi

कम हाइट का नहीं रहेगा मलाल! चुनें Patralekhaa से 6 सूट डिजाइन

पत्रलेखा का सिल्क सूट डिजाइन
Hindi

पत्रलेखा का सिल्क सूट डिजाइन

कम हाइट की लड़कियां पत्रलेखा जैसे सिल्क सूट पहन सकती हैं। शरारा संग सिल्क सूट में बूटी वर्क दिख रहा है। पिस्ता ग्रीन सूट किसी भी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।

Image credits: instagram
सफेद पटियाला सूट
Hindi

सफेद पटियाला सूट

सफेद पटियाला सूट के साथ वेलवेट काले दुपट्टे में पत्रलेखा किसी रॉयल महारानी जैसी सुंदर दिख रही हैं। 

Image credits: instagram
कंट्रास्ट कलर सिल्क सूट
Hindi

कंट्रास्ट कलर सिल्क सूट

ब्लू, पीच कुर्ता और येलो दुपट्टे का कॉम्बिनेशन फ्रेशनेश का एहसास दिला रहा है। आप भी गोटापट्टी दुपट्टा संग पत्रलेखा सा सूट पहन इतराएं। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

येलो पटियाला एंब्रॉयडरी सूट

अगर हाइट छोटी है तो भी आप शॉर्ट सूट पहन सकती हैं। शॉर्ट शूट के साथ पटियाला वियर करें। एंब्रॉयडरी वर्क सूट में पटियाला छोटी हाइट को भी बड़ा दिखता है।

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

शॉर्ट डोरी पटियाला सूट

पत्रलेखा का शॉर्ट एंब्रॉयडरी सूट और कंट्रास्ट लाल दुपट्टा उन्हें हिरोइन सा सुंदर दिखा रहा है। आप एक्ट्रेस की तरह सूट संग ब्रेड बनाकर पंजाबी कुड़ी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सूट

गर्मी के मौसम में आप हल्के प्रिंट वाले सूट पहनें। कॉटन सफेद दुपट्टे संग उसे सजाएं। खूबसूरती 2 गुना बढ़ जाएगी।

Image credits: instagram

जरी-जरदोजी छोड़ 2000 में खरीद लें ये गोटा पट्टी लहंगा, हल्के लहंगे भी लगेंगे रजवाड़ी

गर्मियों में भी बरकरार रहेगा स्टाइल, ट्राइ करें ट्रेंडी अनारकली सूट

छोटी बहू के मोहल्ले में होंगे चर्चे, गणगौर पर सास दें काजोल सी 7 साड़ी

बड़ी भौजाई भी लगेंगी सेसी+क्लासी, पहनें अंकिता लोखंडे सी प्लेन साड़ी