Hindi

गणगौर पूजा में होंगे गुणगान! ससुराल में पहनें Bandhani Saree

Hindi

येलो एंड रेड बांधनी साड़ी

नवरात्रि और गणगौर के मौके पर यदि आप खुद को परफेक्ट इंडियन लुक में देखना चाहती हैं, तो आलिया की तरह येलो और रेड कलर कॉम्बिनेशन वाली बांधनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स पैटर्न ग्रीन बांधनी साड़ी

इस तरह की बॉक्स पैटर्न ग्रीन बांधनी साड़ी के साथ कंट्रास्ट येलो कलर का ब्लाउज पेयर किया गया है। आप भी इस स्टाइल की कॉपी कर सकती हैं। ये फेस्टिवल पर पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी पल्लू वर्क बांधनी साड़ी

साड़ी के बॉर्डर और पल्लू की खूबसूरती हमेशा लुक में चार चांद लगाती है। आप भी इस तरह की हैवी पल्लू वर्क बांधनी साड़ी को सीधे पल्लू में ड्रेप करें। साथ में बोड़ला और बड़ी नथ पहनें।

Image credits: social media
Hindi

रेड बॉर्डर एथनिक येलो बांधनी साड़ी

येलो कलर की ऐसी बांधनी साड़ी पहनकर आप बेहद अट्रैक्टिव अंदाज पा सकती हैं। इसमें आप सबसे अलग नजर आएंगी। साथ ही ऐसे पीस आपको 800 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी जॉर्जेट बंधेज साड़ी

रेड कलर की राजस्थानी जॉर्जेट बांधनी प्रिंट साड़ी में ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ियां हर लेडी की पहली चॉइस है। साथ में मिरर वर्क ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: our own
Hindi

हैवी वर्क बंधेज साड़ी डिजाइन

कट स्लीव ब्लाउज के साथ जब आप ऐसी हैवी वर्क बंधेज साड़ी डिजाइन कैरी करेंगी तो कमाल हो जाएगा। इसके साथ में ऑक्साइज जूलरी कैरी करेंगी तो रूप निखरकर आएगा। 

Image credits: Instagram

कहां है दुकान पूछेगी सास, नई बहू पहनें सुरभि चंदना से ट्रेंडी इयरिंग्स

कम हाइट का नहीं रहेगा मलाल! चुनें Patralekhaa से 6 सूट डिजाइन

जरी-जरदोजी छोड़ 2000 में खरीद लें ये गोटा पट्टी लहंगा, हल्के लहंगे भी लगेंगे रजवाड़ी

गर्मियों में भी बरकरार रहेगा स्टाइल, ट्राइ करें ट्रेंडी अनारकली सूट