शिमरी या एंब्रायडर्ड ब्लाउज के साथ जब आप ऐसी प्लेन सिंगल कलर साटन साड़ी पहनेंगी तो श्वेता तिवारी की तरह निखर आएंगी। पार्टी के लिए साड़ी डिजाइन की तलाश है तो ये बेस्ट चॉइस है।
आप कुछ डिफरेंट और सेसी चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। श्वेता तिवारी की ये स्टोन वर्क मैटलिक साड़ी, गर्लिश लुक के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। इसे हैवी ब्लाउज संग पहनें।
सीक्वेन साड़ी डिजाइन सस्ती होने के साथ लुक भी कमाल का देती है। आप डिजाइनर लुक में श्वेता की तरह फुली सीक्विन सी-ग्रीन साड़ी को वी नेक ब्लाउज के साथ पहनें।
हॉल्टर नेक या कट स्लीव ब्लाउज के साथ ऐसी गोल्डन लेस वर्क लाल साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। गर्ल्स के बीच प्लेन साड़ियां हमेशा हाई डिमांड में रहती हैं। इसे एकबार जरूर आजमाएं।
श्वेता तिवारी की ये हैवी एंब्रायडर्ड बॉर्डर सिल्क साड़ी, फेस्टिवल और फंक्शन के लिए बढ़िया है। एक्ट्रेस ने स्लीवेलस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इसे भारी झुमकी इयररिंग्स के साथ पहनें।
गोल्डन-ब्लैक का कॉम्बो हमेशा महिलाओं को पसंद आता है। यूनिक लुक चाहती हैं तो ऐसी ट्रेडिशनल बूटी वर्क गोल्डन साड़ी डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।