न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज
Hindi

न्यूली बहू लगेंगी नं-1, Try करें अहसास से 8 ट्रेंडी ब्लाउज

अहसास चन्ना के 8 ट्रेंडी ब्लाउज
Hindi

अहसास चन्ना के 8 ट्रेंडी ब्लाउज

न्यूली बहू के लिए अहसास चन्ना के 8 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन! हैक्सागॉन, बैकलेस, स्वीटहार्ट और बहुत कुछ। अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ आजमाएं!

Image credits: Ahsaas Channa/instagram
हैक्सागॉन नेक शिमरी ब्लाउज
Hindi

हैक्सागॉन नेक शिमरी ब्लाउज

यह हैक्सागॉन नेक शिमरी ब्लाउज आपके लुक को अट्रैक्टिव के साथ-साथ खूबसूरत दिखाएगा। आप इस तरह का पैटर्न अपनी साड़ी और लहंगे के लिए बनवा सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।

Image credits: instagram
स्टैंड कॉलर प्लंजिंग नेक गोल्डन ब्लाउज
Hindi

स्टैंड कॉलर प्लंजिंग नेक गोल्डन ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए आप ऐसा स्टैंड कॉलर प्लंजिंग नेक गोल्डन ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं। ये आपको एक से ज्यादा साड़ियों के साथ परफेक्ट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज

अहसास चन्ना का यह ब्लाउज भी आप रीक्रिेट कराकर पहन सकती हैं। इस तरह के बैकलेस मिरर वर्क कट स्लीव ब्लाउज आपको फैंसी और बहुत बोल्ड लुक देने में मदद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक फैंसी ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप के साथ परफेक्ट लुक देना चाहती हैं, तो अहसास का यह स्वीटहार्ट नेक फैंसी ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव के साथ-साथ खूबसूरत दिखाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी और लहंगे के लुक में चार चांद लगा देता है। एक्ट्रेस ने भी सीक्विन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए यह ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा लुक आजमा सकती हैं।

Image credits: Ahsaas Channa/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक प्लेन ब्लाउज

हैवी या डिजाइनर साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह ऐसा स्क्वायर नेक प्लेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन, सिंपल साड़ी लुक में चार-चांद लगा देंगे।

Image credits: Ahsaas Channa/instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

आप किसी प्रिंटेड या फिर प्लेन साड़ी पर इस तरह का स्टाइलिश प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये आपको लुक में सादगी के साथ ग्लैमर डालने का काम करेगा।

Image credits: Ahsaas Channa/instagram

कुंवारी लगेंगी संस्कारी! जब पहनेगी Shweta Tiwari सी 7 साड़ी

घूंघट वाली दुल्हन सी दिखेंगी अति सुंदर, चुनें Aishwarya Sharma से हैवी लुक ब्लाउज

गणगौर पूजा में होंगे गुणगान! ससुराल में पहनें Bandhani Saree

कहां है दुकान पूछेगी सास, नई बहू पहनें सुरभि चंदना से ट्रेंडी इयरिंग्स